ग्वालियर। जिले में एक तेज रफ्तार कार ने सब्जी व्यापारी को टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, वहीं कार चालक मौके पर ही कार छोड़कर फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने उसे धरदबोचा.
- सब्जी बेच रहे व्यापारी को कार ने मारी टक्कर
दअरसल उटीला थाना क्षेत्र के ग्राम टीहोली के सड़क किनारे आज दोपहर राजाराम बाथम नाम का व्यक्ति सब्जी बेच रहा था, तभी कार चालक ने तेज रफ्तार में सब्जी व्यापारी को टक्कर मार दी. ग्रामीणों को इकट्ठा होते देख कार चालक कार को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया, जिसकी सूचना गांव वालों ने पुलिस को दी, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालक का पीछा कर उसे धर दबोचा, वहीं आरोपी की कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है. और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.