ग्वालियर। हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं द्वारा ग्वालियर में नाथूराम गोडसे की पूजा करने के मामला बढ़ता जा रहा है. पुलिस ने गोडसे की पूजा करने वाले हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज की है. जिसके बाद हिंदू महासभा ने प्रशासन पर झूठी FIR दर्ज करने का आरोप लगाया है.
मामले में हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति, पीएम, गृहमंत्री और सीएम के नाम SDM को ज्ञापन सौंपा है. महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज ने पुलिस पर कांग्रेस के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि यह पूरी प्रक्रिया कांग्रेस के दबाव में की गई है. इस तरह की FIR एक द्वेषपूर्ण प्रक्रिया का हिस्सा है.
हिंदू महासभा के लोगों ने जिन कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज की गई है उन्हें निर्दोष बताया है. महासभा की मांग है कि मामले में सही जांच की जाए और कांग्रेस के दबाव में काम करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाए. साथ ही ये भी दलील दी है कि जिन कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज की गई है वे घटना के वक्त शहर में नहीं थे.