ETV Bharat / city

बस हाईजैक मामले का मास्टरमाइंड प्रदीप गुप्ता आरटीओ का बड़ा दलाल है: सूत्र - Hijacked bus reached Jhansi

bus hijack
बस हाईजैक
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 10:39 AM IST

Updated : Aug 19, 2020, 6:11 PM IST

16:24 August 19

हाईजैक हुई बस की टोल से निकलते हुए तस्वीरें आईं सामने

  • हाईजैक हुई बस की टोल से निकलते हुए तस्वीरें आईं सामने
  • हाईजैकिंग की घटना में इस्तेमाल की गई गाड़ी भी तस्वीरों में

16:21 August 19

आगरा बस हाईजैक मामले में बड़ा खुलासा

  • आगरा बस हाईजैक मामले में बड़ा खुलासा
  • बस हाईजैक मामले का मास्टरमाइंड प्रदीप गुप्ता आरटीओ का बड़ा दलाल है
  • मार्च 2018 में एसएसपी इटावा रहे वैभव कृष्ण ने दो एआरटीओ के साथ प्रदीप गुप्ता को भेजा था जेल
  • परिवहन विभाग के फर्जी प्रपत्र तैयार करने में दो आरटीओ के साथ प्रदीप गुप्ता उर्फ गुड्डा को भेजा गया था जेल
  • फर्जी कागजात से बस का परमिट दिलाने का बड़ा खिलाड़ी है प्रदीप गुप्ता उर्फ गुड्डा
  • प्रदीप गुप्ता मूलता आगरा के ग्रामीण इलाके का रहने वाला
  • 19 मार्च 2018 को इटावा के सिविल लाइन थाने में दर्ज हुई थी प्रदीप गुप्ता पर एफआईआर

15:26 August 19

हाईजैक हुई बस के रजिस्ट्रेशन पर इटावा एसएसपी ने नहीं दी जानकारी

इटावा एसएसपी आकाश तोमर

हाईजैक हुई बस का इटावा में रजिस्ट्रशन

एसएसपी आकाश तोमर ने इस मामले में आगरा पुलिस से जानकारी लेने की कही बात

15:07 August 19

आगरा से हाईजैक हुई बस का वीडियो आया सामने

बस हाईजैक

आगरा से हाईजैक हुई बस का वीडियो आया सामने

15:07 August 19

इटावा एसएसपी आकाश तोमर ने दी बस की जानकारी

इटावा एसपी

इटावा एसएसपी आकाश तोमर ने दी बस की जानकारी देते हुए बताया कि उनको बस एक ढाबे पर खड़ी मिली है.

14:40 August 19

बस में यात्रा कर रहे मुसाफिर ने सुनाई हाईजैक की कहानी

बस यात्री

बस में यात्रा कर रहे मुसाफिर ने सुनाई हाईजैक की कहानी

14:40 August 19

बस मालिक के रिश्तेदार ने फायनेंस कंपनी द्वारा बस ले जाए जाने का किया खंडन

बस मालिक का रिश्तेदार

बस मालिक के रिश्तेदार ने फायनेंस कंपनी द्वारा बस ले जाए जाने का किया खंडन

14:18 August 19

इटावा में मिली हाईजैक हुई बस

bus hijack
हाईजैक हुई बस

इटावा में मिली हाईजैक हुई बस

12:33 August 19

बस मालिक ने बताया किसी भी फायनेंस कंपनी का नहीं है पैसा उधार

बस हाईजैक

बस मालिक ने बताया किसी भी फायनेंस कंपनी का नहीं है पैसा उधार

12:13 August 19

बस हाईजैक मामले में दर्ज किया गया मुकदमा

आगरा एसएसपी

आगरा एसएसपी बबलू सिंह ने दी जानकारी

बस हाईजैक मामले में दर्ज किया गया मुकदमा

जल्द बस को किया जाएगी रिकवर

11:24 August 19

2 बजे संदिग्ध लोगों ने बस को किया है हाईजैक

bus hijack
बस कर्मचारी

बस के दूसरे मालिक का कहना 

2 बजे संदिग्ध लोगों ने बस को किया है हाईजैक

हाईजैक हुई बस का किसी भी फाइनेंस कंपनी का नहीं है उधार

घटना की बस मालिक को नहीं है जानकारी

11:23 August 19

हाईजैक की हुई बस ग्वालियर के कल्पना ट्रेवल्स की

bus hijack
कल्पना ट्रेवल्स

हाईजैक की हुई बस ग्वालियर के कल्पना ट्रेवल्स की 

बस मालिक की कोरोना की वजह से 5 दिन पहले हुई है मौत

घर के बाकी सदस्य भी हॉस्पिटल में भर्ती हैं.

11:15 August 19

बस के परिचालक ने बताई पूरी घटना

राम विशाल पटेल, बस परिचालक

बस नंबर UP 7M 3516 आगर से की गई हाईजैक

मामले की जांच में लगीं पुलिस की कई टीमें 

श्रीराम फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ले गए थे बस

बस के ड्राइवर का बयान ड्राइवर और कंडक्टर को 300-300 रुपए दिए

दोनों को फाइनेंस कर्मियों ने खाना भी खिलाया

10:58 August 19

आगरा बस हादसे को लेकर बोले अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी

आगरा बस हादसे को लेकर बोले अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी बस के सभी यात्री सुरक्षित. कल हो चुकी है बस मालिक की मृत्यु

10:57 August 19

आगरा एसएसपी बबलू सिंह ने दी जानकारी

आगरा एसएसपी बबलू सिंह ने दी जानकारी ग्वालियर के तीन लोगों ने आज शिकायत दर्ज कराई कि वे जिस बस से गुड़गांव से पन्ना जा रहे थे, वह एक फाइनेंस कंपनी के सदस्यों द्वारा ओवरटेक कर जब्त कर ली गई, जिससे जाहिर तौर पर बस का फाइनेंस हो गया. मामला दर्ज किया जा रहा है, हम मामले की जांच कर रहे हैं

10:55 August 19

हाईवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज खगालने में जुटी मुरैना पुलिस

bus hijack
बस की जानकारी

मुरैना- आगरा से बस के अगवा होने के मामले में मुरैना पुलिस अलर्ट  

हाईवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज खगालने में जुटी पुलिस

कल मुरैना से आगरा की ओर जाने के फुटेज तो मिले हैं, पर आने संबंधी कोई सुराग अभी तक नहीं मिला

पुलिस आगरा से आने वाले हर रास्ते पर कर रही है बस के आने की जांच

मुरैना एसपी अनुराग सुजानिया ने दी जानकारी

10:47 August 19

आगरा से हाईजैक हुई बस यात्रियों के पास पहुंची पुलिस

आगरा एसएसपी
  • आगरा से हाईजैक हुई बस यात्रियों के पास पहुंची पुलिस
  • सभी यात्री सुरक्षित
  • झांसी के पास मिले यात्री

10:44 August 19

ग्वालियर एसपी ने आगरा एसएसपी से की फोन पर बात

bus hijack
बस हाईजैक
  • बस मालिकों के आपसी झगड़े की वजह से रची गई घटना
  • ग्वालियर एसपी ने आगरा एसएसपी से की फोन पर बात

10:40 August 19

हाईजैक की हुई बस पहुंची झांसी

  • हाईजैक की हुई बस पहुंची झांसी
  • फायनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने पुलिस को दी जानकारी
  • श्रीराम फायनेंस कंपनी ने की है बस हाईजैक
  • सभी यात्री सुरक्षित

10:29 August 19

बस हाईजैक

आगरा में सवारियों सहित बस को हाईजैक कर लिया गया है. दस घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैंं. बताया जा रहा है कि फाइनेंसकर्मी बनकर अपराधी बस में सवार हुए थे. कार से ओवरटेक कर अपराधियों ने बस पर कब्जा कर लिया था. कुबेरपुर तक ड्राइवर और क्लीनर को हाईवे पर उतारकर बस को अपराधी ले गए. बस में 34 यात्री सवार हैं. बस गुरुग्राम से मध्य प्रदेश के पन्ना जा रही थी. घटनास्थल पर एसएसपी बबलू कुमार पहुंच चुके हैं.

16:24 August 19

हाईजैक हुई बस की टोल से निकलते हुए तस्वीरें आईं सामने

  • हाईजैक हुई बस की टोल से निकलते हुए तस्वीरें आईं सामने
  • हाईजैकिंग की घटना में इस्तेमाल की गई गाड़ी भी तस्वीरों में

16:21 August 19

आगरा बस हाईजैक मामले में बड़ा खुलासा

  • आगरा बस हाईजैक मामले में बड़ा खुलासा
  • बस हाईजैक मामले का मास्टरमाइंड प्रदीप गुप्ता आरटीओ का बड़ा दलाल है
  • मार्च 2018 में एसएसपी इटावा रहे वैभव कृष्ण ने दो एआरटीओ के साथ प्रदीप गुप्ता को भेजा था जेल
  • परिवहन विभाग के फर्जी प्रपत्र तैयार करने में दो आरटीओ के साथ प्रदीप गुप्ता उर्फ गुड्डा को भेजा गया था जेल
  • फर्जी कागजात से बस का परमिट दिलाने का बड़ा खिलाड़ी है प्रदीप गुप्ता उर्फ गुड्डा
  • प्रदीप गुप्ता मूलता आगरा के ग्रामीण इलाके का रहने वाला
  • 19 मार्च 2018 को इटावा के सिविल लाइन थाने में दर्ज हुई थी प्रदीप गुप्ता पर एफआईआर

15:26 August 19

हाईजैक हुई बस के रजिस्ट्रेशन पर इटावा एसएसपी ने नहीं दी जानकारी

इटावा एसएसपी आकाश तोमर

हाईजैक हुई बस का इटावा में रजिस्ट्रशन

एसएसपी आकाश तोमर ने इस मामले में आगरा पुलिस से जानकारी लेने की कही बात

15:07 August 19

आगरा से हाईजैक हुई बस का वीडियो आया सामने

बस हाईजैक

आगरा से हाईजैक हुई बस का वीडियो आया सामने

15:07 August 19

इटावा एसएसपी आकाश तोमर ने दी बस की जानकारी

इटावा एसपी

इटावा एसएसपी आकाश तोमर ने दी बस की जानकारी देते हुए बताया कि उनको बस एक ढाबे पर खड़ी मिली है.

14:40 August 19

बस में यात्रा कर रहे मुसाफिर ने सुनाई हाईजैक की कहानी

बस यात्री

बस में यात्रा कर रहे मुसाफिर ने सुनाई हाईजैक की कहानी

14:40 August 19

बस मालिक के रिश्तेदार ने फायनेंस कंपनी द्वारा बस ले जाए जाने का किया खंडन

बस मालिक का रिश्तेदार

बस मालिक के रिश्तेदार ने फायनेंस कंपनी द्वारा बस ले जाए जाने का किया खंडन

14:18 August 19

इटावा में मिली हाईजैक हुई बस

bus hijack
हाईजैक हुई बस

इटावा में मिली हाईजैक हुई बस

12:33 August 19

बस मालिक ने बताया किसी भी फायनेंस कंपनी का नहीं है पैसा उधार

बस हाईजैक

बस मालिक ने बताया किसी भी फायनेंस कंपनी का नहीं है पैसा उधार

12:13 August 19

बस हाईजैक मामले में दर्ज किया गया मुकदमा

आगरा एसएसपी

आगरा एसएसपी बबलू सिंह ने दी जानकारी

बस हाईजैक मामले में दर्ज किया गया मुकदमा

जल्द बस को किया जाएगी रिकवर

11:24 August 19

2 बजे संदिग्ध लोगों ने बस को किया है हाईजैक

bus hijack
बस कर्मचारी

बस के दूसरे मालिक का कहना 

2 बजे संदिग्ध लोगों ने बस को किया है हाईजैक

हाईजैक हुई बस का किसी भी फाइनेंस कंपनी का नहीं है उधार

घटना की बस मालिक को नहीं है जानकारी

11:23 August 19

हाईजैक की हुई बस ग्वालियर के कल्पना ट्रेवल्स की

bus hijack
कल्पना ट्रेवल्स

हाईजैक की हुई बस ग्वालियर के कल्पना ट्रेवल्स की 

बस मालिक की कोरोना की वजह से 5 दिन पहले हुई है मौत

घर के बाकी सदस्य भी हॉस्पिटल में भर्ती हैं.

11:15 August 19

बस के परिचालक ने बताई पूरी घटना

राम विशाल पटेल, बस परिचालक

बस नंबर UP 7M 3516 आगर से की गई हाईजैक

मामले की जांच में लगीं पुलिस की कई टीमें 

श्रीराम फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ले गए थे बस

बस के ड्राइवर का बयान ड्राइवर और कंडक्टर को 300-300 रुपए दिए

दोनों को फाइनेंस कर्मियों ने खाना भी खिलाया

10:58 August 19

आगरा बस हादसे को लेकर बोले अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी

आगरा बस हादसे को लेकर बोले अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी बस के सभी यात्री सुरक्षित. कल हो चुकी है बस मालिक की मृत्यु

10:57 August 19

आगरा एसएसपी बबलू सिंह ने दी जानकारी

आगरा एसएसपी बबलू सिंह ने दी जानकारी ग्वालियर के तीन लोगों ने आज शिकायत दर्ज कराई कि वे जिस बस से गुड़गांव से पन्ना जा रहे थे, वह एक फाइनेंस कंपनी के सदस्यों द्वारा ओवरटेक कर जब्त कर ली गई, जिससे जाहिर तौर पर बस का फाइनेंस हो गया. मामला दर्ज किया जा रहा है, हम मामले की जांच कर रहे हैं

10:55 August 19

हाईवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज खगालने में जुटी मुरैना पुलिस

bus hijack
बस की जानकारी

मुरैना- आगरा से बस के अगवा होने के मामले में मुरैना पुलिस अलर्ट  

हाईवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज खगालने में जुटी पुलिस

कल मुरैना से आगरा की ओर जाने के फुटेज तो मिले हैं, पर आने संबंधी कोई सुराग अभी तक नहीं मिला

पुलिस आगरा से आने वाले हर रास्ते पर कर रही है बस के आने की जांच

मुरैना एसपी अनुराग सुजानिया ने दी जानकारी

10:47 August 19

आगरा से हाईजैक हुई बस यात्रियों के पास पहुंची पुलिस

आगरा एसएसपी
  • आगरा से हाईजैक हुई बस यात्रियों के पास पहुंची पुलिस
  • सभी यात्री सुरक्षित
  • झांसी के पास मिले यात्री

10:44 August 19

ग्वालियर एसपी ने आगरा एसएसपी से की फोन पर बात

bus hijack
बस हाईजैक
  • बस मालिकों के आपसी झगड़े की वजह से रची गई घटना
  • ग्वालियर एसपी ने आगरा एसएसपी से की फोन पर बात

10:40 August 19

हाईजैक की हुई बस पहुंची झांसी

  • हाईजैक की हुई बस पहुंची झांसी
  • फायनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने पुलिस को दी जानकारी
  • श्रीराम फायनेंस कंपनी ने की है बस हाईजैक
  • सभी यात्री सुरक्षित

10:29 August 19

बस हाईजैक

आगरा में सवारियों सहित बस को हाईजैक कर लिया गया है. दस घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैंं. बताया जा रहा है कि फाइनेंसकर्मी बनकर अपराधी बस में सवार हुए थे. कार से ओवरटेक कर अपराधियों ने बस पर कब्जा कर लिया था. कुबेरपुर तक ड्राइवर और क्लीनर को हाईवे पर उतारकर बस को अपराधी ले गए. बस में 34 यात्री सवार हैं. बस गुरुग्राम से मध्य प्रदेश के पन्ना जा रही थी. घटनास्थल पर एसएसपी बबलू कुमार पहुंच चुके हैं.

Last Updated : Aug 19, 2020, 6:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.