ETV Bharat / city

साबिर को मिली सहायता, परिवार का खर्चा उठाएगा प्रशासन, ईटीवी भारत की खबर का असर

ग्वालियर में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है, जहां चाट का ठेला लगाने वाले 14 साल के साबिर को ईटीवी भारत की खबर के बाद मदद मिली है.

sabir got help
साबिर को मिली सहायता
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 3:28 PM IST

ग्वालियर। एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है, जहां चाट का ठेला लगाना वाले 14 साल के साबिर को ईटीवी भारत की खबर के बाद मदद मिली है. खबर चलाए जाने के बाद साबिर के मामले को कलेक्टर ने तत्काल संज्ञान लिया है और 5000 रूपए की मदद की, वहीं महिला बाल विकास ने साबिर के छोटे भाई बहन को गोद लिए जाने का भी आदेश दिया है. इस पर साबिर ने आभार जताया है और कहा है कि अब वह भी पढ़ाई करेगा और ठेला नहीं लगाएगा.

साबिर को मिली सहायता

बता दें शुक्रवार 12 जून को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के मौके पर ईटीवी भारत ने साबिर के हालात पर 'साबिर की सुनो सरकार' नाम से खबर प्रमुखता से खबर चलाई थी, जिस पर साबिर ने सूबे के मुखिया शिवराज मामा से मदद की गुहार लगाई थी, ईटीवी भारत से साबिर ने कहा था की वह पढ़ाई करना चाहता है, चाट का ठेला लगाना उसकी मजबूरी है.

sabir gosabir of gwalior got administration helpt help
ईटीवी भारत ने दिखाई थी खबर

बता दें कि साबिर के पिता के गुजरने के बाद वह पिछले 2 साल से चाट का ठेला लगाता था, क्योंकि उसके सिर पर अपने 12 साल के छोटे भाई आमिर और 10 साल की छोटी बहन चांदनी को पढ़ाने के साथ ही घर के खर्चे का बोझ है. साबिर रोज शिक्षा के मंदिर जीवाजी यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर ठेला लगाता था. इस दौरान उसका 10 साल का मासूम छोटा भाई आमिर काम में मदद करता था. साबिर महल गांव के सोनी हलवाई की गली में किराए के मकान में रहता है.

ग्वालियर। एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है, जहां चाट का ठेला लगाना वाले 14 साल के साबिर को ईटीवी भारत की खबर के बाद मदद मिली है. खबर चलाए जाने के बाद साबिर के मामले को कलेक्टर ने तत्काल संज्ञान लिया है और 5000 रूपए की मदद की, वहीं महिला बाल विकास ने साबिर के छोटे भाई बहन को गोद लिए जाने का भी आदेश दिया है. इस पर साबिर ने आभार जताया है और कहा है कि अब वह भी पढ़ाई करेगा और ठेला नहीं लगाएगा.

साबिर को मिली सहायता

बता दें शुक्रवार 12 जून को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के मौके पर ईटीवी भारत ने साबिर के हालात पर 'साबिर की सुनो सरकार' नाम से खबर प्रमुखता से खबर चलाई थी, जिस पर साबिर ने सूबे के मुखिया शिवराज मामा से मदद की गुहार लगाई थी, ईटीवी भारत से साबिर ने कहा था की वह पढ़ाई करना चाहता है, चाट का ठेला लगाना उसकी मजबूरी है.

sabir gosabir of gwalior got administration helpt help
ईटीवी भारत ने दिखाई थी खबर

बता दें कि साबिर के पिता के गुजरने के बाद वह पिछले 2 साल से चाट का ठेला लगाता था, क्योंकि उसके सिर पर अपने 12 साल के छोटे भाई आमिर और 10 साल की छोटी बहन चांदनी को पढ़ाने के साथ ही घर के खर्चे का बोझ है. साबिर रोज शिक्षा के मंदिर जीवाजी यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर ठेला लगाता था. इस दौरान उसका 10 साल का मासूम छोटा भाई आमिर काम में मदद करता था. साबिर महल गांव के सोनी हलवाई की गली में किराए के मकान में रहता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.