ग्वालियर। गायत्री विहार कॉलोनी में रहने वाली एक महिला ने अपने पति, सास, ससुर, ननद पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और छेड़छाड़ का आरोप (Allegation of Molestation) लगाया है. महिला ने गोला का मंदिर पुलिस (Gola Ka Mandir Police Station Gwalior) में शिकायत भी दर्ज कराई है. साथ ही पति पर अप्राकृतिक दुष्कर्म (Gwalior unnatural rape case) का भी आरोप लगाया है. महिला की सास ने भी बहू और उसके पिता के साथ भाइयों पर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज करवाई है.
ससुर ने छेड़छाड़: महिला का मायका हजीरा थाना क्षेत्र के चंदनपुरा में हैं. युवती की शिकायत पर जो मामला दर्ज किया गया है वह 21 फरवरी का बताया जा रहा है, जबकि इसी युवती की सास ने जो मामला दर्ज कराया है वह सोमवार का है. युवती ने कहा कि दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया गया और पति ने उसके साथ अननैचुरल दुष्कर्म किया, जबकि घर के अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट की और ससुर ने छेड़छाड़ की है.
IRS पत्नी ने IAS पति पर दर्ज कराया दहेज प्रताड़ना का केस
किसी की गिरफ्तारी नहीं: गोला का मंदिर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया (Rajesh Dandotia) ने बताया कि परिवार पर आरोप लगाने वाली महिला का मेडिकल कराया गया है. रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. रिपोर्ट आने पर सभी आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी. (Molestation accused father in law)