ETV Bharat / city

Gwalior Crime News: ATM काटकर लाखों का कैश उड़ाया, स्प्रे कर CCTV किया ब्लैक, आग लगाकर मौके से फरार चोर - ग्वालियर चोर ने सीसीटीवी पर किया स्प्रे फिर चोरी

ग्वालियर में एक चोर ने एटीएम पर धावा बोलते हुए उसमें रखे पैसे उड़ा लिए. चोर ने एटीएम बूथ में एंट्री मारे हुए सबसे पहले सीसीटीवी पर स्प्रे कर दिया(Gwalior thief spray on CCTV then theft), जिसके बाद घटना की पूरी वारदात उसमें कैद नहीं हो पाई. पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है. (Gwalior Crime News)

Gwalior theft cut off ATM
ग्वालियर चोर ने एटीएम काटा
author img

By

Published : Jul 18, 2022, 5:22 PM IST

ग्वालियर। शहर के मुरार इलाके में एटीएम बूथ के अंदर घुसकर चोर ने पहले मशीन को काटा, फिर उसमें रखे लाखों रुपये चोरी कर लिया. इसके बाद मशीन में आग लगाकर चोर मौके से फरार हो गया (Gwalior theft cut off ATM). शनिवार रात तीन बजे के करीब चोर ने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है. इस घटना के दौरान पुलिस को भनक तक नहीं लगी, जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. चोर इतना शातिर था कि वे मुंह पर कपड़ा बांधकर आया था.(Gwalior thief spray on CCTV then theft)

Crime News Indore : 50 लाख की चोरी के आरोपियों को लेने वारंट लेकर हैदराबाद पहुंची इंदौर पुलिस

शातिर तरीके से लूटे एटीएम में रखे पैसे: एटीएम बूथ में घुसते ही सबसे पहले चोर ने सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे किया, जिससे चोर की कोई भी हरकत रिकार्ड नहीं हो पाई. इसके बाद चोर ने कैश निकालने के लिए मशीन काटी, रुपए चोरी किए और फिर एटीएम में आग लगा दी. पुलिस को तब पता लगा जब एटीएम बंद होने पर सुधारने के लिए कर्मचारी मौके पर पहुंचे. मशीन जली हुई थी, अंदर देखा तो मशीन भी कटी मिली और रुपए गायब थे. इस घटना ने शहर की सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस इस मामले को लेकर कार्रवाई कर रही है और चोर की तलाश कर रही है.(Gwalior Crime News)

ग्वालियर। शहर के मुरार इलाके में एटीएम बूथ के अंदर घुसकर चोर ने पहले मशीन को काटा, फिर उसमें रखे लाखों रुपये चोरी कर लिया. इसके बाद मशीन में आग लगाकर चोर मौके से फरार हो गया (Gwalior theft cut off ATM). शनिवार रात तीन बजे के करीब चोर ने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है. इस घटना के दौरान पुलिस को भनक तक नहीं लगी, जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. चोर इतना शातिर था कि वे मुंह पर कपड़ा बांधकर आया था.(Gwalior thief spray on CCTV then theft)

Crime News Indore : 50 लाख की चोरी के आरोपियों को लेने वारंट लेकर हैदराबाद पहुंची इंदौर पुलिस

शातिर तरीके से लूटे एटीएम में रखे पैसे: एटीएम बूथ में घुसते ही सबसे पहले चोर ने सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे किया, जिससे चोर की कोई भी हरकत रिकार्ड नहीं हो पाई. इसके बाद चोर ने कैश निकालने के लिए मशीन काटी, रुपए चोरी किए और फिर एटीएम में आग लगा दी. पुलिस को तब पता लगा जब एटीएम बंद होने पर सुधारने के लिए कर्मचारी मौके पर पहुंचे. मशीन जली हुई थी, अंदर देखा तो मशीन भी कटी मिली और रुपए गायब थे. इस घटना ने शहर की सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस इस मामले को लेकर कार्रवाई कर रही है और चोर की तलाश कर रही है.(Gwalior Crime News)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.