ग्वालियर(Gwalior)। शहर के पड़ाव थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल में युवक की लाश (Dead Body) मिली है. भिंड के औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में स्थित सूर्या रोशनी लिमिटेड (Surya Roshni Limited) कारखाने के अकाउंटेंट प्रदीप शर्मा का यह शव बताया जा रहा है. अकाउंटेंट (Accountant) की मौत के कारण का अभी तक पता नहीं चला है. बताया यह भी जा रहा है कि मृतक प्रदीप शर्मा शहर के थाटीपुर थाना क्षेत्र में निवास करता था. लेकिन वह होटल में क्यों रुका था, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. होटल में रुकने के लिए उसने अपनी दूसरी जगह की आईडी का भी इस्तेमाल किया था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
होटल में खुद को झांसी का बताया था निवासी
जानकारी मिली है कि मृतक अकाउंटेंट प्रदीप शर्मा ने होटल में आईडी प्रूफ के लिए अपने झांसी में बने ड्राइविंग लाइसेंस का इस्तेमाल किया था. इस दौरान उन्होंने खुद को झांसी का निवासी भी बताया था. हैरान करने वाली बात यह भी है कि आखिर मृतक ने अपनी स्थानीय पहचान क्यों छुपाई. बता दें, प्रदीप शर्मा लंबे अरसे से सूर्या रोशनी में बतौर लेखापाल तैनात थे. पड़ाव पुलिस ने उनकी मौत के बाद होटल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है. जांच भी शुरू हो गई है.
फ्री में चाहिए माननीयों को फ्लैट! एजेंसी को बना दिया कर्जदार, 50 का आवंटन निरस्त
होटल प्रबंधन ने कहा- सीढ़ियों से गिरकर हुई मौत
मामले की जानकारी के बाद पुलिस होटल पहुंची. इस दौरान जब होटल प्रबंधन से अकाउंटेंट की मौत के बारे में सवाल जवाब किए गए, तो उन्होंने अलग ही जवाब दिए. होटल प्रबंधन का कहना था कि सीढ़ियों से गिरकर अकाउंटेंट की मौत हुई है. हालांकि अभी तक अकाउंटेंट की मौत के कारण का पता नहीं चल सका है. पुलिस का कहना है कि यह हादसा है या कोई साजिश है, इसके बारे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.