ग्वालियर। कट्टर सिंधिया समर्थक मानी जाने वाली पूर्व मंत्री इमरती देवी शनिवार को महाराज के सामने आंसू बहाते नजर आईं. सिंधिया ग्वालियर दौरे पर हैं. इस अवसर पर शहर के श्याम वाटिका में एक कार्यक्रम आयोजित किया था. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया यहां पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर मैं ना भी रहूं तब भी समाज के उत्थान के लिए हमेशा काम होते रहेंगे. सिंधिया की इन बातों को सुनकर पूर्व मंत्री इमरती देवी भावुक हो गईं और उनकी आंखों से आंसू छलकने लगे.उसके बाद आंखों में आंसू लेते हुए इमरती देवी ने कहा महाराज कभी ऐसा मत बोलना. उसके बाद सिंधिया ने इमरती देवी का हाथ पकड़ कर हौसला बढ़ाया.
अनूसूचित जाति की बैठक में शामिल हुए सिंधिया: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तीन दिवसीय दौरे पर ग्वालियर हैं. इस दौरान वह लगातार पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ले रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को श्याम वाटिका में अनुसूचित जाति वर्ग की बैठक थी. जिसमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से 121 बातचीत की. सिंधिया ने कार्यकर्ताओं को उन्होंने खाना भी परोसा और खुद खाया.