ETV Bharat / city

Gwalior Murder Case: लूट के बाद महिला की हत्या, घटना से अंजान डेढ साल का बच्चा मां के शव पर खेलता रहा - ग्वालियर लूट के बाद महिला की हत्या

ग्वालियर में एक महिला की हत्या से सनसनी फेल गई. महिला के पति ने अज्ञात लोगों पर पत्नी की हत्या और घर में लूट का शक जताया है, जबकि मायके पक्ष का आरोप है कि मृतका को उसके ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. ससुराल वालों ने ही उसकी हत्या की है. (Gwalior Murder Case)

robbery after murder of moman gwalior
ग्वालियर में महिला की हत्या
author img

By

Published : Oct 7, 2022, 12:11 PM IST

Updated : Oct 7, 2022, 1:16 PM IST

ग्वालियर। शहर में एक महिला की उसके ही घर में हत्या कर दी गई है. हत्या के बाद आरोपी सोने चांदी के गहने भी अपने साथ ले गए. महिला का डेढ साल का बेटा अपनी मां की मौत से अंजान उसके शव के ऊपर खेलता रहा. हत्या व लूट की वारदात का तब पता चला, जब उसका पति ड्यूटी से घर पहुंचा. इधर मायको वालों ने ससुराल वालों पर हत्या के आरोप लगाए हैं, फिलहाल जनक गंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज का जांच पड़ताल शुरु कर दी है.

ग्वालियर में महिला की हत्या

मां के शव के पास लेटा था मासूम: जानकारी के अनुसार, घटना जनक गंज थाना क्षेत्र के अयोध्यापुरी की है. यहां रहने वाली एक विवाहिता माला शर्मा की गुरुवार रात को घर में ही हत्या कर दी गई. मृतका का डेढ़ साल का मासूम बेटा उसके पास में ही लेटा था, पति ने अज्ञात लोगों पर पत्नी की हत्या और घर में लूट का शक जताया है, जबकि मायके पक्ष का आरोप है कि मृतका माला शर्मा को उसके ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे.

मायके वालों ने लगाए दहेज प्रताड़ना के आरोप: मृतका माला यूपी के गाजियाबाद की रहने वाली थी, उसकी शादी 4 साल पहले मनीष शर्मा नामक युवक सेहुई थी. शादी में उसके पिता ने अपनी हैसियत के हिसाब से दान दहेज दिया था, लेकिन ससुराल के लोग कार की मांग करते थे और कम दहेज मिलने को लेकर अक्सर माला को परेशान किया जाता था. खास बात यह है कि माला की मौत की सूचना उसके पति मनीष शर्मा ने खुद ही पुलिस और मायके पक्ष को दी.

घर से घूमने निकले 42 वर्षीय व्यक्ति का नाले में मिला शव, परिजनों को हत्या की आशंका

चैन और काले धागे से कसा था माला का गला: मृतका के पति मनीष शर्मा ने बताया कि वह दोपहर में जब घर लौटा तो घर का गेट खुला हुआ था, पत्नी पलंग पर पड़ी थी और उसका डेढ़ साल का बेटा भी उसके पास लेटा था. आनन-फानन में वह उसे निजी अस्पताल में ले गया, जहां से महिला को जयारोग्य चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. जयारोग्य चिकित्सालय में डॉक्टरों ने माला को देखते ही मृत घोषित कर दिया, बाद में पुलिस को इस मामले की जानकारी दी गई. फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी है. माला का गला उसी की चैन और काले धागे से कसा हुआ था, इस कारण उसकी हत्या की पुष्टि हुई है.

लूट की कहानी पर पुलिस को शक: पुलिस ने शुक्रवार सुबह माला के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे पिता के हवाले कर दिया, वहीं पति ने लूट का भी अंदेशा जताया है. पति का कहना है कि उसकी अलमारी से 10 तोला सोना और पचास हजार नगरी भी गायब है. फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों से बातचीत करने के बाद पुलिस अग्रिम कार्रवाई करेगी.

(Gwalior Murder Case) (Robbery After Murder of Woman Gwalior) (Innocent Child Playing on mothers dead body)

ग्वालियर। शहर में एक महिला की उसके ही घर में हत्या कर दी गई है. हत्या के बाद आरोपी सोने चांदी के गहने भी अपने साथ ले गए. महिला का डेढ साल का बेटा अपनी मां की मौत से अंजान उसके शव के ऊपर खेलता रहा. हत्या व लूट की वारदात का तब पता चला, जब उसका पति ड्यूटी से घर पहुंचा. इधर मायको वालों ने ससुराल वालों पर हत्या के आरोप लगाए हैं, फिलहाल जनक गंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज का जांच पड़ताल शुरु कर दी है.

ग्वालियर में महिला की हत्या

मां के शव के पास लेटा था मासूम: जानकारी के अनुसार, घटना जनक गंज थाना क्षेत्र के अयोध्यापुरी की है. यहां रहने वाली एक विवाहिता माला शर्मा की गुरुवार रात को घर में ही हत्या कर दी गई. मृतका का डेढ़ साल का मासूम बेटा उसके पास में ही लेटा था, पति ने अज्ञात लोगों पर पत्नी की हत्या और घर में लूट का शक जताया है, जबकि मायके पक्ष का आरोप है कि मृतका माला शर्मा को उसके ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे.

मायके वालों ने लगाए दहेज प्रताड़ना के आरोप: मृतका माला यूपी के गाजियाबाद की रहने वाली थी, उसकी शादी 4 साल पहले मनीष शर्मा नामक युवक सेहुई थी. शादी में उसके पिता ने अपनी हैसियत के हिसाब से दान दहेज दिया था, लेकिन ससुराल के लोग कार की मांग करते थे और कम दहेज मिलने को लेकर अक्सर माला को परेशान किया जाता था. खास बात यह है कि माला की मौत की सूचना उसके पति मनीष शर्मा ने खुद ही पुलिस और मायके पक्ष को दी.

घर से घूमने निकले 42 वर्षीय व्यक्ति का नाले में मिला शव, परिजनों को हत्या की आशंका

चैन और काले धागे से कसा था माला का गला: मृतका के पति मनीष शर्मा ने बताया कि वह दोपहर में जब घर लौटा तो घर का गेट खुला हुआ था, पत्नी पलंग पर पड़ी थी और उसका डेढ़ साल का बेटा भी उसके पास लेटा था. आनन-फानन में वह उसे निजी अस्पताल में ले गया, जहां से महिला को जयारोग्य चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. जयारोग्य चिकित्सालय में डॉक्टरों ने माला को देखते ही मृत घोषित कर दिया, बाद में पुलिस को इस मामले की जानकारी दी गई. फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी है. माला का गला उसी की चैन और काले धागे से कसा हुआ था, इस कारण उसकी हत्या की पुष्टि हुई है.

लूट की कहानी पर पुलिस को शक: पुलिस ने शुक्रवार सुबह माला के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे पिता के हवाले कर दिया, वहीं पति ने लूट का भी अंदेशा जताया है. पति का कहना है कि उसकी अलमारी से 10 तोला सोना और पचास हजार नगरी भी गायब है. फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों से बातचीत करने के बाद पुलिस अग्रिम कार्रवाई करेगी.

(Gwalior Murder Case) (Robbery After Murder of Woman Gwalior) (Innocent Child Playing on mothers dead body)

Last Updated : Oct 7, 2022, 1:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.