ग्वालियर। सरकार द्वारा खुला आटा, दाल, चावल मखाने सहित अन्य अनाज पर 5 फीसदी जीएसटी लगाने को लेकर ग्वालियर के व्यापारियों में आक्रोश है, इसी को लेकर आज वॉरियर में व्यापारियों ने दाल बाजार बंद का आव्हान किया. सुबह से हर रोज की तरह गुलजार रहने वाली दाल बाजार में सन्नाटा दिखाई दिया, इसको लेकर दाल बाजार एसोसिएशन का कहना है कि "केंद्र सरकार ने जब जीएसटी लागू किया था, तब वादा किया था कि खाद्य पदार्थ गेहूं, आटा, दाल, चावल आदि को कभी टैक्स के दायरे में नहीं लाया जाएगा." (Protest Against GST) (Gwalior Market Closed Today)
मंडी ही नहीं, शहर बंद करने की तैयारी: व्यापारियों का कहना है कि "कोविड काल की महंगाई और बेरोजगारी से नहीं उबर पाए हैं, गरीब और मध्यम वर्ग के कई ऐसे परिवार हैं जो अभी भी एक-एक दिन के खाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. ऐसे में लोगों पर टैक्स लगाकर केंद्र सरकार ने अब उनकी जेब ही नहीं, बल्कि पेट पर भी चोट कर दी है." वहीं व्यापारियों ने कहा है कि "अगर सरकार अपने फैसले को वापस नहीं लेती, तो सिर्फ मंडी ही नहीं पूरे शहर को बंद करेंगे, क्योंकि यह मुद्दा जनहित से जुड़ा है जिससे सभी वर्गों के लोग परेशान होंगे."