ग्वालियर। जहर खाने के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए अपहरण के एक आरोपी की मौत हो गई. आरोपी युवक पर नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप था. मामला पुलिस में जाने के बाद आरोपी ने गुरूवार शाम नाबालिग लड़की के साथ थाने में सरेंडर किया था. खास बात यह थी कि थाने में सरेंडर करने पहुंचे दोनों लोगों ने सरेंडर करने से पहले जहर खा लिया था. इसकी जानकारी पुलिस को जैसे ही लगी आरोपी को आनन फानन में आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान आरोपी की मौत हो गई. संदिग्ध परिस्थितियों में हुई आरोपी की मौत के मामले में न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं.
प्रेम प्रसंग से जुड़ा है पूरा मामला: गुरुवार देर शाम अपहरण के शहर के गोल पहाड़िया निवासी कृष्णा जैन ने नाबालिग लड़की के साथ थाना जनक गंज में सरेंडर किया था. कृष्णा पर नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप था. इस मामले में एसएसपी अमित सांघी ने बताया कि
पुलिस जब आरोपी कृष्णा और नाबालिग लड़की से पूछताछ कर रही थी. तभी नाबालिग ने उसके पास जहरीले पदार्थ की पुड़िया होना बताया, जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग की पेंट से उसे बरामद कर लिया था. आरोपी कृष्णा पेशे से ड्राइवर था और उसके खिलाफ शहर के कई थानों में आपराधिक मामले भी दर्ज हैं.
अमित सांघी, एसपी
जबकि आरोपी कृष्णा का कहना था कि वह जहर खाकर ही सरेंडर करने थाने आया है. पुलिस के मुताबिक लड़का लड़की दोनों ने माउथफ्रेशनर के साथ सल्फास मिलाया हुआ. जिसे लड़के ने खा लिया था , लेकिन लड़की की जींस से माउथफ्रेशनर का पाउस बरामद कर लिया गया. आरोपी के जहर खाने की जानकारी लगने के बाद आनन-फानन में उसे जयारोग्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले में संदिग्ध परिस्थितियों में आरोपी की मौत हो जाने पर एसएसपी ने मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं.
मृतक के परिजनों का लड़की की मां पर आरोप: यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग का माना जा रहा है. मृतक के परिजनों ने नाबालिग लड़की की मां पर पूरे मामले को जबरन बढ़ाने का आरोप लगाया है. कृष्णा की संदिग्ध मौत के बाद उसके परिजन सदमे में है उनका कहना है कि कृष्णा थाने में सरेंडर करने से पहले नाबालिग लड़की के घर गया था. जिसके बाद वह नाबालिग के परिजनों के साथ ही थाने पहुंचा था. ऐसे में कृष्णा के परिजनों ने आशंका जताई है कि कृष्णा को नाबालिग लड़की की मां ने ही जहर खिलाया है.
मामला संदिग्ध लगने साथ ही इसकी न्यायिक जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं. वहीं पुलिस थाने में लगी सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है लेकिन अभी तक कुछ खास हाथ नहीं लगा है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.