ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग में दलित एवं ओबीसी विरुद्ध सवर्ण समाज के बीच हो बयानबाजियां जारी है.जिसको लेकर जातीय संतुलन साधने की कोशिश की जा रही है. इसका नजारा शनिवार शाम को उस समय देखने को मिला जब केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के सम्मेलन में पहुंचे. वहां उन्होंने समाज के इन वर्गों को महत्वपूर्ण बताया. वहीं उनके साथ भोजन का स्वाद लिया और उनको अपने हाथ से खाना परोस कर भी दिया.
आपत्तिजनक टिप्पणी से यादव समाज नाराज: गौरतलब है कि जब से बीजेपी से निष्कासित नेता प्रीतम लोधी का मामला सामने आया है तब से सवर्ण विरुद्ध दलित ओबीसी का मुद्दा जोर पकड़ रहा है. शुक्रवार को ही राजपूत समुदाय के एक एसएएफ कर्मचारी ने पिछड़े वर्ग के यादव समाज के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसको लेकर यादव समाज खासा नाराज है. यादव समाज ने राजपूत समुदाय के उक्त युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को लेकर एसपी ऑफिस में प्रदर्शन भी किया था.
सिंधिया के दिया ऐसा बयान कि रोने लगीं इमरती देवी, फिर महाराज ने बढ़ाया हौसला
भाजपा को वोट बैंक का डर: सभी को लगता है कि भारतीय जनता पार्टी सवर्णों की पार्टी है जहां दलित और ओबीसी की कोई पूछ परख नहीं है. इसके उदाहरण भी देखने को मिल रहे हैं, इसी को लेकर पार्टी आलाकमान भी चिंतित है. क्योकि भाजपा के सामने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव हैं. वहीं 2024 में लोकसभा के चुनाव भी हैं. मध्यप्रदेश में लगभग 52 फीसदी जनसंख्या ओबीसी वर्ग की है. इसलिए बीजेपी का यह वोट बैंक उससे कहीं खिसक न जाए इसलिए पार्टी भी अपने स्तर पर प्रयास कर रही है. MP Assembly Election 2023
अनुसूचित वर्ग को मनाने में जुटे सिंधिया: कार्यक्रम में अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य सहित प्रदेश के कद्दावर मंत्री तुलसीराम सिलावट, डॉक्टर प्रभु राम चौधरी, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर, निगम अध्यक्ष इमरती देवी, सांसद संध्या राय और अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे, इस मौके पर सिंधिया ने कहा कि अनुसूचित परिवार के लोगों के बीच आकर काफी खुश हैं, इससे उन्हें विशेष खुशी मिलती है.
Gwalior Political News, Scindia attended Scheduled Cast Programme, Scindia served food for OBC workers, Dalit OBC Vs Savarna Samaj