ग्वालियर। ग्वालियर के नदी गेट स्थित विद्या भारती स्कूल में विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी की केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी ताई पिसवे के अतिथि रहते हुए अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस का आयोजन हुआ, इस कार्यक्रम में बालिकाएं भी शामिल रहीं. इस आयोजन की खासियत यह थी कि, बंदूक कारतूस और अस्त्र-शस्त्र के रूप में तलवार और लाठियों की पूजा की गई. कार्यक्रम स्थल के बैनर पर भी शस्त्र पूजन कार्यक्रम साफ तौर पर लिखा हुआ था. हालांकि कार्यक्रम नवरात्रि के अवसर पर नारी शक्ति के रूप में नारी की महिमा और शक्ति को दिखाने के उद्देश्य होना बताया गया था. international non violence day, Gwalior Durga Vahini
हुआ नारी शक्ति प्रदर्शन: कांग्रेस ने इस तरह के आयोजन को गलत ठहराते हुए बीजेपी और उसके संगठनों के दोहरे चरित्र का नतीजा बताया है. वहीं कार्यक्रम में शामिल होने आई विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय मंत्री ने शस्त्र पूजन को विधि सम्मत बताते हुए देश की उन ताकतों को संदेश देने का माध्यम बताया जिन ताकतों से भय व डर का निर्माण हो रहा है. जबकि दुर्गा वाहिनी के रूप में शामिल युवतियों का उद्बोधन के माध्यम से बौद्धिक करने का भी प्रयास किया गया है. इस कार्यक्रम के बाद दुर्गा वाहिनी ने कार्यक्रम स्थल से शहर के प्रमुख स्थानों के लिए एक चल समारोह भी निकाला है, जिसमें नारी शक्ति के रूप में भारी तादाद में युवतियां साफा बांधकर और एक ही परिधान में शामिल हुई.