ग्वालियर। ग्वालियर क्राइम ब्रांच और मोहना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में एक ट्रक में लोड डोडाचूरा बरामद किया है. बरामद डोडाचूरा की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपए से ज्यादा आंकी जा रही है. इस मामले में पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. बरामद मादक पदार्थ के साथ पुलिस ने तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है, जिनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है.
ग्वालियर पुलिस ने पकड़ा लाखों का डोडाचूरा: शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात पुलिस को सूचना मिली थी कि, डोडाचूरा से भरा एक ट्रक आगरा की ओर से ग्वालियर होता हुआ इंदौर जाने वाला है. इसी के बाद क्राइम ब्रांच और मोहना थाना पुलिस ने एबी रोड पर चेकिंग लगा दी. इसी बीच पुलिस को एक सफेद ट्रक आता हुआ दिखा. पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रक रोक लिया, इस दौरान ट्रक में दो लोग सवार थे. दोनों व्यक्ति मुरैना के रहने वाले बताए जा रहे हैं. इस बीच ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें डोडाचूरा के 76 प्लास्टिक पैक मिले. जिनका वजन 1900 किलो बताया जा रहा है.
नीमच नारकोटिक्स की बड़ी कार्रवाईः राजस्थान से 95 किलो डोडाचूरा, 4 किलो अफीम जब्त
तस्करों के पास से मिले 2 हवाई टिकिट: बरामद डोडाचूरा की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपए से ज्यादा आंकी जा रही है. पुलिस ने आगरा में रहने वाले ट्रक मालिक का भी पकड़ लिया है. प्रारंभिक पूछताछ में पकड़े गए तस्करों ने पुलिस को बताया कि, वे दीमापुर नागालैंड से अवैध मादक पदार्थ भरकर इंदौर की तरफ ले जा रहे थे. ट्रक सवार तस्करों से पुलिस को तलाशी में दो हवाई टिकिट भी मिले हैं. पकड़े गए तस्करों के खिलाफ पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है. (Gwalior Police crackdown on drug smugglers) (Gwalior Crime News) (drug smugglers with 1900 kg Dodachura)