ग्वालियर। ग्वालियर के होमगार्ड कार्यालय में पदस्थ आरक्षक आकाश तोमर के साथ प्लाटून कमांडर सौरभ भदौरिया ने मारपीट कर दी, जिससे उसका सिर फट गया. इसके साथ ही जब आकाश तोमर हजीरा थाने में सौरभ भदौरिया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए गया तो उसकी सुनवाई नहीं की गई. (Gwalior Crime News) इसके बाद थाने पर भीड़ जमा देख वहां से गुजर रहे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पूरे वाकये को सुना.
क्या है मामला: होमगार्ड जवान की बात सुनने के बाद प्रद्युम्न सिंह ने थाना प्रभारी को खुद फोन लगाया और इस पर वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए. बता दें कि आकाश तोमर हजीरा थाने में ड्यूटी कर रहा था, इस दौरान पीसी सौरभ भदौरिया ने उसे फोन कर लाइन में आमद देने के लिए कहा. जब आकाश लाइन में पहुंचा तो उसने थाने से हटाकर लाइन में बुलाने का कारण पूछा, जिसके बाद इसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गई.
मंत्री से फरियाद करने पर हुई कार्रवाई: आकाश तोमर का कहना है कि प्लाटून कमांडर सौरभ भदौरिया ने उस पर लोहे की रॉड से हमला किया, जिससे उसका सिर फट गया. लहूलुहान आकाश तोमर पुलिस थाने पहुंचा और पीसी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की. लेकिन उसकी वहां कोई सुनवाई नहीं हुई, इसके बाद तब ऊर्जा मंत्री से फरियाद करने पर उन्होंने इस मामले में थाना प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दिए.
इससे पहले भी पीसी सैनिकों के साथ कर चुका है मारपीट: होमगार्ड सैनिक आकाश तोमर का कहना है कि पीसी सौरभ भदौरिया इससे पहले भी सुनील शर्मा और संतोष शर्मा सहित तीन से चार अन्य होमगार्ड सैनिकों के साथ इसी तरह से मारपीट कर चुका है, क्योंकि वह अधिकारी है इसलिए उसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है.