ग्वालियर। एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक छात्र की सड़क पर कुछ बदमाशों ने पिटाई कर दी. मौके पर मौजूद कार ड्राइवर ने मारपीट का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इसमें 5 से 6 आरोपी छात्र को बेल्ट और लात-घूंसों से पीटते दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो पड़ाव क्षेत्र में चौहान क्रेन के पास कोचिंग सेंटर का बताया जा रहा है. इस घटना की वजह एक लड़की बताई जा रही है. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. (Gwalior accused thrashed coaching student)
आरोपियों की तलाशी शुरू: पड़ाव क्षेत्र में तानसेन नगर रोड पर एक प्राइवेट कोचिंग है. इस वीडियो में जिस युवक की पिटाई हो रही है, वह डबरा तहसील का रहने वाला है. इसी कोचिंग में शहर के लोहा मंडी में रहने वाले दूसरे छात्र भी पढ़ने आते हैं. घटना वाले दिन डबरा का छात्र कोचिंग से बाहर जैसे ही निकला वहां मौजूद लोहा मंडी के छात्रों ने उसे घेर लिया. आरोपियों में से कुछ ने बेल्ट उतारी और छात्र को पीटना शुरू कर दिया. पहले सड़क पर गिराकर मारा और फिर दौड़ाकर युवक की पिटायी की. छात्र ने दौड़कर एक बिल्डिंग में छुपकर अपनी जान बचाई. घटना शनिवार की बताई जा रही है. वीडियो के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई. (gwalior coaching student video viral)
ऑनलाइन दवा मांगना पड़ा महंगा, 71 हजार की लगा दी चपत, आरोपी झारखंड से गिरफ्तार
छात्रों के दो गुटों के बीच कोचिंग के बाहर विवाद हुआ था. छात्रों के गुट ने एक छात्र के साथ मारपीट की. वजह किसी लड़की को लेकर बताई जा रही है. वीडियो के आधार पर हमने जांच शुरू कर दी है. जल्द आरोपी को पकड़ा जाएगा. इसके साथ ही छात्र जिस कोचिंग पर पढ़ने आता है उसके सीसीटीवी की जानकारी ली जा रही है.
- विजय सिंह भदौरिया, सीएसपी