ETV Bharat / city

Govind Singh in Gwalior: गोविंद सिंह ने भाजपा पर साधा निशाना, बिजली उपलब्ध कराने में नाकाम ऊर्जा मंत्री, बिजली और कोयला भंडारण पर जारी करें श्वेत पत्र - एमपी हिंदी न्यूज

उन्होंने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से कहा बिजली की उपलब्धता और कोयले के भंडार के बारे में स्थिति साफ करें. गोविंद सिंह ने कांग्रेस नेता अरूण यादव की कोयला यात्रा का समर्थन करते हुए कहा कि वह भी यात्रा में शामिल होंगे. (Govind Singh targeted BJP) (Energy minister failed to provide electricity)

Govind Singh targeted BJP
गोविंद सिंह ने भाजपा पर साधा निशाना
author img

By

Published : Jun 5, 2022, 4:02 PM IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में भाजपा और कांग्रेस द्वारा एक दूसरे पर कटाक्ष करने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में ग्वालियर में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह (Leader of Opposition Govind Singh) ने एक बार फिर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थक मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि ऊर्जा मंत्री तोमर को बिजली की उपलब्धता और कोयले के भंडार के बारे में स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. प्रदेश के कई इलाकों में बिजली कई घंटों और कई दिनों तक गायब हो रही है.

गोविंद सिंह ने भाजपा पर साधा निशाना

बिजली संकट पर श्वेत पत्र जारी करे सरकार: गोविंद सिंह ने अपने गृह जिले भिंड की गोहद तहसील का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां पिछले 5 दिनों से बिजली नहीं है. ऊर्जा मंत्री से जब भी विपक्ष के नेता अथवा मीडिया के लोग सवाल पूछते हैं तो वे महाराष्ट्र और राजस्थान की बात करने लगते हैं. इस मामले में उन्हें बिजली संकट को लेकर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए. गोविंद सिंह ने कांग्रेस नेता अरुण यादव की कोयले के संकट के बारे में निकाली जाने वाली यात्रा का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि वह भी इस यात्रा में शामिल होंगे.

शिक्षकों की नहीं लगेगी चुनाव में ड्यूटी! जानें सीएम शिवराज के सुझाव पर क्या कह रहे हैं स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार

भाजपा ने सिंधिया को आम आदमी बना दिया: वहीं स्थानीय निकाय के चुनाव को लेकर गोविंद सिंह ने कहा है कि कांग्रेस इसमें बेहतर प्रदर्शन करेगी. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के जबलपुर दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें अपने हाथों से बिस्किट खिलाए, इस पर गोविंद सिंह ने कहा जब सिंधिया कांग्रेस में थे तो वह श्रीमंत के रूप में जाने जाते थे. बीजेपी ने उन्हें आम आदमी बना दिया है.
(Govind Singh targeted BJP) (Energy minister failed to provide electricity)

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में भाजपा और कांग्रेस द्वारा एक दूसरे पर कटाक्ष करने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में ग्वालियर में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह (Leader of Opposition Govind Singh) ने एक बार फिर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थक मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि ऊर्जा मंत्री तोमर को बिजली की उपलब्धता और कोयले के भंडार के बारे में स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. प्रदेश के कई इलाकों में बिजली कई घंटों और कई दिनों तक गायब हो रही है.

गोविंद सिंह ने भाजपा पर साधा निशाना

बिजली संकट पर श्वेत पत्र जारी करे सरकार: गोविंद सिंह ने अपने गृह जिले भिंड की गोहद तहसील का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां पिछले 5 दिनों से बिजली नहीं है. ऊर्जा मंत्री से जब भी विपक्ष के नेता अथवा मीडिया के लोग सवाल पूछते हैं तो वे महाराष्ट्र और राजस्थान की बात करने लगते हैं. इस मामले में उन्हें बिजली संकट को लेकर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए. गोविंद सिंह ने कांग्रेस नेता अरुण यादव की कोयले के संकट के बारे में निकाली जाने वाली यात्रा का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि वह भी इस यात्रा में शामिल होंगे.

शिक्षकों की नहीं लगेगी चुनाव में ड्यूटी! जानें सीएम शिवराज के सुझाव पर क्या कह रहे हैं स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार

भाजपा ने सिंधिया को आम आदमी बना दिया: वहीं स्थानीय निकाय के चुनाव को लेकर गोविंद सिंह ने कहा है कि कांग्रेस इसमें बेहतर प्रदर्शन करेगी. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के जबलपुर दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें अपने हाथों से बिस्किट खिलाए, इस पर गोविंद सिंह ने कहा जब सिंधिया कांग्रेस में थे तो वह श्रीमंत के रूप में जाने जाते थे. बीजेपी ने उन्हें आम आदमी बना दिया है.
(Govind Singh targeted BJP) (Energy minister failed to provide electricity)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.