ग्वालियर। निकाय चुनाव के पहले चरण में रविवार और सोमवार का दिन काफी महत्वपूर्ण है. (Mayor Election Gwalior) सोमवार से चुनाव प्रचार की गूंज थम जाएगी. इससे पहले बीजेपी पूरी ताकत प्रचार में झोक रही है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) भी अपने एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे हैं. सिंधिया चुनावी चौपालों को संबोधित कर रहे हैं, साथ ही समाज के हर वर्ग के लोगों के पास पहुंच रहे हैं.(Vote demand mayor candidate Gwalior).
आधिवक्ताओं की बैठक: ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) ने ग्वालियर में आधिवक्ताओं की बैठक ली है. इसमें उन्होनें वकीलों से 121 बातचीत की. साथ ही उनसे कहा है वह इस बार चुनाव में बीजेपी का हाथ मजबूत करें, क्योंकि केंद्र और राज्य में उनकी सरकार है. सरकार के प्लान कई हजार करोड़ रूपए के प्लान भी ग्वालियर के विकास के लिए चल रहे है. ऐसे में डबल इंजन की सरकार को तीसरे इंजन की नगर सरकार के रूप में जरूरत है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दावा किया है कि, प्रदेश के सभी निकायों में उनकी नगरीय सरकार बन रही है. ग्वालियर में उन्होनें कहा है, लोग विपक्ष को जानते हैं कि, वो किस उद्देश्य से और किस नीति से काम कर रहे हैं.
आम जनता से वोट की मांग: आपको बता दें शाम 6 बजे तक सीएम शिवराज सिंह चौहान भी ग्वालियर पहुंचेंगे. वे ग्वालियर में कोटेश्वर शिव मंदिर से मुरार बरादरी तक रोड़ शो करेगें. (CM Shivraj Road Show) इसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) समेत बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहेगें. इस दौरान सभी नेता एक जुटता के साथ मेयर प्रत्याशी के लिए आम जनता से वोट की मांग करेंगे.