ETV Bharat / city

ग्वालियर से लड़ाकू विमान मिराज ने भरी थी उड़ान, आतंकियों के 12 लॉचिंग पैड किए ध्वस्त, 3 सौ आतंकी ढेर - ग्वालियर

भारतीय वायु सेना की एयर स्ट्राइक से आतंकवादी और उसको पनाह देने वाला पाकिस्तान दहल गया है.

ग्वालियर एयरबेस
author img

By

Published : Feb 26, 2019, 2:50 PM IST


ग्वालियर। भारतीय वायु सेना की एयर स्ट्राइक से आतंकवादी और उसको पनाह देने वाला पाकिस्तान दहल गया है. खास बात यह है कि जिन मिराज विमानों ने यह एयर स्ट्राइक की है उनमें ग्वालियर के मिराज शामिल हैं.

ग्वालियर एयरबेस

भारतीय वायु सेना के इस हवाई हमले में आतंकवादियों के कुल 12 लॉचिंग पैड पूरी तरह तबाह हो गए, जबकि मिली जानकारी के मुताबिक तीन सौ से ज्यादा आतंकवादियों के मारे जाने की सूचना है. ग्वालियर के महाराजपुरा में मिराज का सबसे बड़ा एयर बेस है.

हालांकि सरकार की ओर से अभी अधिकृत बयान नहीं आया है लेकिन संभावना है कि एयर स्ट्राइक में ग्वालियर के मिराज विमानों को ही शामिल किया गया था.मिराज के कारण ग्वालियर एयरबेस संवेदनशील माना जाता है.


ग्वालियर। भारतीय वायु सेना की एयर स्ट्राइक से आतंकवादी और उसको पनाह देने वाला पाकिस्तान दहल गया है. खास बात यह है कि जिन मिराज विमानों ने यह एयर स्ट्राइक की है उनमें ग्वालियर के मिराज शामिल हैं.

ग्वालियर एयरबेस

भारतीय वायु सेना के इस हवाई हमले में आतंकवादियों के कुल 12 लॉचिंग पैड पूरी तरह तबाह हो गए, जबकि मिली जानकारी के मुताबिक तीन सौ से ज्यादा आतंकवादियों के मारे जाने की सूचना है. ग्वालियर के महाराजपुरा में मिराज का सबसे बड़ा एयर बेस है.

हालांकि सरकार की ओर से अभी अधिकृत बयान नहीं आया है लेकिन संभावना है कि एयर स्ट्राइक में ग्वालियर के मिराज विमानों को ही शामिल किया गया था.मिराज के कारण ग्वालियर एयरबेस संवेदनशील माना जाता है.

Intro:ग्वालियर - पुलवामा में आतंकी हमले के बाद आज भारत की तरफ पाकिस्तान को करारा जबाब दे दिया गया है । आज बायुसेना के मिराज 2000 एयरक्राफ्ट ने अलगावादियों के ठिकाने पर हमला बोल दिया है । मिराज 2000 बायुसेना का सबसे घातक एयरक्राफ्ट है जिसकी निग़ाहों से दुश्मन कभी भी छूट नही सकता है यही कारण है कि देश मे जब कोई आतंकी हमला होता है तो बायुसेना सबसे भरोसेमंद एयरक्राफ्ट मिराज 2000 से आतंकीयो पर घातक प्रहार कर छक्के छुड़ाते है । लेकिन आज हम आपको मिराज 2000 के बारे में बताते है।


Body:बता दे बायुसेना के लिए ग्वालियर महाराजपुरा एयरबेस जो देश के सबसे सुरक्षित एयरबेस में से एक हैं यह एयरबेस दुश्मनो की रेंज से बाहर है ।और सबसे पहले मिराज 2000 का अपग्रेडेड वर्जन ग्वालियर में ही लांच किया हुआ था यहां विमान को पानी की बौछार से सलामी दी गई थी ।मिराज 2000 यूनान , मिश्र और कतर होते हुए फ्रांस से वायु सेना पायलटों द्वारा हवाई मार्ग से लाये गए थे। यह विमान ग्वालियर एयर फोर्स स्टेशन पर सबसे पहले उतरे थे । अब से लेकर हमराज 2000 महाराजपुर एयरवेज पर रखी रखे थे। मिराज 2000 फाइटर एयरक्राफ्ट सबसे घातक एयरक्राफ्ट है इसकी धोनी की रफ्तार से ढाई गुना तेज यह फाइटर एयरक्राफ्ट एक साथ कई निशाने भेदता है साथ ही उन निशानों पर भी सटीक मार करता है जो उसकी विजुअल रेंज में नहीं है। बताया जा रहा है पाकिस्तान में भारत की तरफ से मिराज 2000 ने अपना दम दिखाया है सूत्रों के द्वारा बताया जा रहा है ग्वालियर महाराजपुरा एयरबेस स्टेशन से मिराज 2000 से उड़ान भरी है ।


Conclusion:नोट- मिराज 2000 के वीडियो FTP पर भेज दिये है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.