ग्वालियर। लगातार बढ़ते बिजली बिल और बिजली कटौती से परेशान होकर किसानों ने मंगलवार को प्रदेश ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के बंगले का घेराव किया.(Farmers Protest against Pradhuman Singh Tomar) जब लगभग एक दर्जन किसानों ने प्रद्युमन सिंह तोमर के बंगले के बाहर मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए तो पुलिस मौके पर पहुंची और बंगले के एंट्री गेट की सुरक्षा बढ़ाई गई. इतना ही नहीं बाद में कम्युनिस्ट पार्टी के नेता भी किसानों के साथ मिलकर धरने पर बैठ गए.
बनाए जा रहे फर्जी बिल
दरअसल किसानों का कहना है कि, जिले के दर्जन भर गांव में बिजली विभाग ने फ्लैट रेट की बिजली काट कर घरेलू उपभोक्ता वाली बिजली दी जा रही है, जिसके कारण किसान खेतों में सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं. साथ ही किसानों के फर्जी बिल बनाए जा रहे हैं.
टमाटर की खेती करके लखपति बनी गरीब महिला किसान
किसान करेंगे बड़ा आंदोलन
किसानों का कहना है कि, एक किसान पर 5 लाख रुपए के बिल रख दिए हैं, जिससे किसान अपनी खेती बेचने को मजबूर हैं. किसान इस समय काफी परेशान हैं, और अगर बिजली विभाग द्वारा किसानों पर ऐसी ही मनमानी रही तो आगे चलकर सभी किसान बिजली विभाग और ऊर्जा मंत्री पवन सिंह तोमर के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे.
ऊर्जा मंत्री ने दिया आश्वासन
पूरे घटनाक्रम के समय ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर बंगले में नहीं थे. मौके पर मौजूद प्रशासन के अधिकारियों ने मंत्री से किसानों से बातचीत कराई. जिसके बाद ऊर्जा मंत्री द्वारा एक सप्ताह के भीतर मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया गया है.