ग्वालियर। पुलिस के हाथ एक फर्जी IPS ऑफिसर लगा है. यह खुद को दिल्ली में स्पेशल ब्रांच में पदस्थ बताकर पड़ोसियों पर रौब झाड़ता था. थाटीपुर पुलिस ने फर्जी आइपीएस अधिकारी बनकर लोगों के साथ चीटिंग करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. ये युवक महज 12वीं पास था और पुलिस की वर्दी पहनकर सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करता था. पूछताछ में उसने खुलासा किया है कि IPS का रौब दिखाकर कई युवतियों से दोस्ती और कुछ लोगों को झांसा भी दे चुका है. फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए फर्जी आईपीएस के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. (Fake IPS officer caught in Gwalior)
6 महीने से कर रहा था फर्जीवाड़ा: ग्वालियर की थाटीपुर थाना पुलिस ने ट्रेनी आईपीएस ऑफिसर बनकर लोगों को झांसा देने वाले विकास यादव निवासी पंचशील नगर को गिरफ्तार किया है. जब उससे पूछताछ की गई तो पता लगा कि वह खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच में पदस्थ बताकर आसपास के लोगों के साथ गुंडागर्दी करता था. रौब जमाने के लिए वह फर्जी आईपीएस का आइडेंटिटी कार्ड भी अपने साथ रखता था. जहां जरूरत होती कार्ड दिखाकर अपना सिक्का जमाता था. करीब 6 महीने से वह इस तरह से लोगों को झांसा दे रहा था. उसका फर्जीवाड़ा आज सामने आया है.(Delhi Crime Branch)
फर्जी आईपीएस बनकर की लूट: मुरार क्षेत्र की रहने वाली एक युवती के पास कुछ समय पहले सोशल मीडिया के जरिए फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी. जिस युवक ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी उसने पुलिस वर्दी पहन रखी थी और प्रोफाइल पर इंडियन पुलिस सर्विस लिख रखा था. युवती को लगा वह आईपीएस है. युवती ने उसकी फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली. इसके बाद वह युवती से बात करने लगा. दोस्ती होने के बाद आरोपी ने युवती से कुछ रुपये भी ले लिए और फिर बात करना बंद कर दिया. घटना के बाद युवती को उस बदमाश पर शक हुआ. युवती ने जब इसकी शिकायत मुरार सर्किल के सीएसपी ऋषिकेश मीणा से की तब उन्होंने विशेष टीम लगाकर पड़ताल शुरू कराई. मंगलवार को फर्जी आईपीएम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह फेसबुक, इंस्टाग्राम सहित मैट्रिमोनियल साइट पर खुद को IPS बताकर युवतियों को फंसाता है. (Fake IPS officer caught in Gwalior) (Fraud IPS Officer in Gwalior)