ETV Bharat / city

EOW ने 8 हजार की रिश्वत लेते रोजगार सहायक को दबोचा, डेथ सर्टिफिकेट जारी करने के लिए मांगी थी घूस

आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने मंगलवार शाम शिवपुरी जिले की नरवर तहसील की ग्राम पंचायत कोंडर के रोजगार सहायक राजकुमार कोली को आठ हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. रोजगार सहायक यह रिश्वत शिकायतकर्ता से मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के एवज में मांग रहा था

author img

By

Published : Oct 5, 2021, 9:47 PM IST

ssemployment-assistant-arrested-for-taking-bribe
aaEOW ने 8 हजार की रिश्वत लेते रोजगार सहायक को दबोचा,

शिवपुरी। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने मंगलवार शाम शिवपुरी जिले की नरवर तहसील की ग्राम पंचायत कोंडर के रोजगार सहायक राजकुमार कोली को आठ हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. रोजगार सहायक यह रिश्वत शिकायतकर्ता से मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के एवज में मांग रहा था. शिकायतकर्ता के भाई की 2007 में एक दुर्घटना में भाभी की 2019 में मृत्यू हो गई थी, जिसके बाद परिजनों ने उससे संबंधित क्लेम के लिए अप्लाई किया जिसके लिए मृत्यू प्रमाण-पत्र होना जरूरी था, लेकिन रोजगार सहायक कई बार कहने पर भी मृत्यू प्रमाण पत्र जारी नहीं कर रहा था.

पीड़ित ने इसकी शिकायत ईओडब्ल्यू एसपी अमित सिंह से की. जिसके बाद सोमवार को उन्होंने रिश्वत मांगे जाने की बात की रिकार्डिंग और मंगलवार देर शाम रोजगार सहायत राजकुमार कोली को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. एसपी ईओडब्ल्यू अमित सिंह ने बताया कि आवेदक के भाई प्रताप परिहार की एक दुर्घटना में मौत होने से उसका क्लेम मिलना था, वहीं प्रताप परिहार की पत्नी की भी 2019 में मौत हो चुकी है. जिनके डेथ सर्टिफिकेट के लिये आरोपी पिछले 2 साल से पीड़ित परेशान कर रहा था. जिसके बाद ईओडब्ल्यू ने रिश्वत लेते हुए रोजगार सहायक को दबोच लिया.

शिवपुरी। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने मंगलवार शाम शिवपुरी जिले की नरवर तहसील की ग्राम पंचायत कोंडर के रोजगार सहायक राजकुमार कोली को आठ हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. रोजगार सहायक यह रिश्वत शिकायतकर्ता से मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के एवज में मांग रहा था. शिकायतकर्ता के भाई की 2007 में एक दुर्घटना में भाभी की 2019 में मृत्यू हो गई थी, जिसके बाद परिजनों ने उससे संबंधित क्लेम के लिए अप्लाई किया जिसके लिए मृत्यू प्रमाण-पत्र होना जरूरी था, लेकिन रोजगार सहायक कई बार कहने पर भी मृत्यू प्रमाण पत्र जारी नहीं कर रहा था.

पीड़ित ने इसकी शिकायत ईओडब्ल्यू एसपी अमित सिंह से की. जिसके बाद सोमवार को उन्होंने रिश्वत मांगे जाने की बात की रिकार्डिंग और मंगलवार देर शाम रोजगार सहायत राजकुमार कोली को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. एसपी ईओडब्ल्यू अमित सिंह ने बताया कि आवेदक के भाई प्रताप परिहार की एक दुर्घटना में मौत होने से उसका क्लेम मिलना था, वहीं प्रताप परिहार की पत्नी की भी 2019 में मौत हो चुकी है. जिनके डेथ सर्टिफिकेट के लिये आरोपी पिछले 2 साल से पीड़ित परेशान कर रहा था. जिसके बाद ईओडब्ल्यू ने रिश्वत लेते हुए रोजगार सहायक को दबोच लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.