ETV Bharat / city

दो दशकों बाद डकैतों की आहट! किसान के अपहरण की कोशिश के बाद चम्बल में हड़कंप - चंबल में डकैत

एक बार फिर चम्बल अंचल में डकैतों की आहट देखने को मिल रही है, क्षेत्र में एक किसान के अपहरण की कोशिश के बाद किसान ने खुद डकैतों के होने की पुष्टि की है. जिसके बाद से ही क्षेत्र में दहश्त का माहौल है.

Bhind Dacoit news
दो दशकों बाद डकैतों की आहट
author img

By

Published : Feb 22, 2022, 10:30 PM IST

भिंड। एक बार फिर चम्बल अंचल में डकैतों की आहट देखने को मिल रही है, क्षेत्र में एक किसान के अपहरण की कोशिश के बाद किसान ने खुद डकैतों के होने की पुष्टि की है. जिसके बाद से ही क्षेत्र में दहश्त का माहौल है.

दो दशकों बाद डकैतों की आहट

क्या है मामला
एक बार फिर चम्बल अंचल में डकैतों की आहट देखने को मिल रही है, दरअसल रविवार रात शुकलपुरा में एक बुजुर्ग किसान लल्लूराम सिंह के अपहरण का प्रयास किया गया. किसान ने पुष्टि की है कि, भिंड में अटेर क्षेत्र के बीहड़ों में इन दिनों एक डकैत गिरोह सक्रिय हुआ है जिसमें दो महिलाएं और 10 से 12 पुरुष शामिल हैं, हालाकि, अभी तक इस गिरोह का नाम सामने नही आया है.

दर्जन भर डकैतों में दो लेडी डकैत
लल्लू राम के बेटे शिव सिंह ने बताया कि, उसके पिता हर रोज़ की तरह ही रविवार को भी रखवाली के लिए खेत पर सोने गए थे, इसी दौरान उन्हें दो हथियारबंद लोग मिले जिन्होंने पिता को साथ चलने के लिए कहा. जिसके बाद थोड़ी दूर चलने पर उन्हें करीब एक दर्जन लोग मिले जिनमें दो हथियार लैस महिलाएं भी शामिल थीं.

छिड़काव कर भागे डकैत
शिव ने बताया कि, पिता के साथ बिना किसी पूछताछ या मारपीट के बाद डकैत उन्हें अपने साथ लेकर चले, लेकिन जब पिता नहीं चले तो डकैत वहीं उनका छिड़काव कर आगे बढ़ गए. जिसके बाद लल्लूराम ने आपबीती परिवारजनों को बताई.

भिंड की बदलती तस्वीरः संसाधनों के अभाव में भी शूटर छात्र बंदूक से लगा रहे भविष्य पर निशाना

ड्रोन कैमरा से सर्च ऑपरेशन जारी
अपहरण की कोशिश का मामला सामने आने के बाद इलाक़े में अटेर, सुरपुरा और पावई थाना की पुलिस टीम द्वारा बीहड़ों में लगातार घूमकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है. टीआई संजय इक्का ने बताया कि, किसान लल्लूराम की जानकारी से लग रहा है कि गैंग की बात सही हो सकती है, इसके लिए लगातार इलाके में सर्चिंग करा रहे हैं. इसके साथ ही सर्चिंग के लिए ड्रोन कैमरा की भी मदद ली जा रही है.

भिंड। एक बार फिर चम्बल अंचल में डकैतों की आहट देखने को मिल रही है, क्षेत्र में एक किसान के अपहरण की कोशिश के बाद किसान ने खुद डकैतों के होने की पुष्टि की है. जिसके बाद से ही क्षेत्र में दहश्त का माहौल है.

दो दशकों बाद डकैतों की आहट

क्या है मामला
एक बार फिर चम्बल अंचल में डकैतों की आहट देखने को मिल रही है, दरअसल रविवार रात शुकलपुरा में एक बुजुर्ग किसान लल्लूराम सिंह के अपहरण का प्रयास किया गया. किसान ने पुष्टि की है कि, भिंड में अटेर क्षेत्र के बीहड़ों में इन दिनों एक डकैत गिरोह सक्रिय हुआ है जिसमें दो महिलाएं और 10 से 12 पुरुष शामिल हैं, हालाकि, अभी तक इस गिरोह का नाम सामने नही आया है.

दर्जन भर डकैतों में दो लेडी डकैत
लल्लू राम के बेटे शिव सिंह ने बताया कि, उसके पिता हर रोज़ की तरह ही रविवार को भी रखवाली के लिए खेत पर सोने गए थे, इसी दौरान उन्हें दो हथियारबंद लोग मिले जिन्होंने पिता को साथ चलने के लिए कहा. जिसके बाद थोड़ी दूर चलने पर उन्हें करीब एक दर्जन लोग मिले जिनमें दो हथियार लैस महिलाएं भी शामिल थीं.

छिड़काव कर भागे डकैत
शिव ने बताया कि, पिता के साथ बिना किसी पूछताछ या मारपीट के बाद डकैत उन्हें अपने साथ लेकर चले, लेकिन जब पिता नहीं चले तो डकैत वहीं उनका छिड़काव कर आगे बढ़ गए. जिसके बाद लल्लूराम ने आपबीती परिवारजनों को बताई.

भिंड की बदलती तस्वीरः संसाधनों के अभाव में भी शूटर छात्र बंदूक से लगा रहे भविष्य पर निशाना

ड्रोन कैमरा से सर्च ऑपरेशन जारी
अपहरण की कोशिश का मामला सामने आने के बाद इलाक़े में अटेर, सुरपुरा और पावई थाना की पुलिस टीम द्वारा बीहड़ों में लगातार घूमकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है. टीआई संजय इक्का ने बताया कि, किसान लल्लूराम की जानकारी से लग रहा है कि गैंग की बात सही हो सकती है, इसके लिए लगातार इलाके में सर्चिंग करा रहे हैं. इसके साथ ही सर्चिंग के लिए ड्रोन कैमरा की भी मदद ली जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.