ग्वालियर। देश भर में बढ़ते कोरोना संकट के बीच अनलॉक की प्रक्रिया जारी है. सड़कों पर वाहन फिर रफ्तार पकड़ रहे हैं, तो बाजार भी पूरी तरह से खोल दिए गए हैं. जबकि बड़े- छोटे सभी काम धंधे अब फिर शुरु हो रहे हैं. जैसे-जैसे देश अनलॉक हो रहा है, कोरोना का संक्रमण भी बढ़ता जा रहा है, जिससे कोरोना के कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा बढ़ता जा रहा है.
भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना मुश्किल
ग्वालियर शहर में भी अनलॉक के बाद कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है, बाजारों में उमड़ती भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना सबसे बड़ी समस्या है. खास बात ये है कि, लोग मास्क भी नहीं पहन रहे हैं, जिससे प्रशासन की चुनौतियां बढ़ गई हैं. ग्वालियर के यातायात प्रभारी केएन अनोठिया कहते हैं कि, अनलॉक के बाद नियमों का पालन कराना मुश्किल साबित हो रहा है. लोग लापरवाही बरत रहे हैं जिससे पुलिस को सख्ती दिखानी पड़ रही है.
अनलॉक के बाद ग्वालियर शहर में कोई भी व्यक्ति कोरोना से सुरक्षित नहीं है, क्योंकि शहर में वाहनों के आवागमन से कोरोना संक्रमण का खतरा काफी बढ़ गया है. बाजार में चलने वाले अधिकतर टैक्सी और ई- रिक्शा चालक कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं, तो वहीं इनमें बैठने वाली लोग भी मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखते हैं. ऐसे में संक्रमण बढ़ता जा रहा है. शहर में खाने पीने की दुकानें भी अब पूरी तरह से खुल चुकी हैं. जहां लोगों की भीड़ भी उमड़ रही है.
ग्वालियर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर सुनील अग्रवाल का कहना है कि, शहर को अनलॉक करने के बाद कोरोना संक्रमण खतरा और बढ़ गया है. लोग अधिक संख्या में भीड़ वाले स्थान पर जा रहे हैं. जबकि जंक फूड की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में लोगों का जागरुक होना बहुत जरुरी है, नहीं तो खतरा बढ़ता जाएगा. क्योंकि जिला प्रशासन और सरकार इस संक्रमण को रोकने में ज्यादा मदद नहीं कर सकती है.
अनलॉक के बाद ग्वालियर में तेजी से बढ़े कोरोना मरीज
ग्वालियर जिले में अनलॉक के बाद कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. लॉकडाउन फर्स्ट में 24 मार्च से 14 अप्रैल तक केवल 6 पॉजिटिव मरीज मिले थे. लॉकडाउन सेकंड में 15 अप्रैल से 3 मई तक तीन पॉजिटिव मरीज मिले. 4 मई से 17 मई तक 61 पॉजिटिव केस मिले. तो 18 मई से 31 मई तक 70 मरीज फिर मिले. लेकिन अनलॉक की प्रक्रिया शुरु होते ही मरीज बढ़े. जहां 1 जून से 30 जून के बीच 263 नए केस सामने आए. 1 जुलाई से 31 जुलाई तक ग्वालियर में 1 हजार 947 मरीज मिले. पांच अगस्त तक शहर में कोरोना मरीजों की संख्या 2800 के आसपास पहुंच गयी. जबकि अब तक कोरोना से 16 लोगों की मौत हो चुकी है.
मतलब अब कहा जा सकता है कि, जिले को जैसे ही अनलॉक किया जा रहा है वैसे ही कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार तेजी से बढ़ रहा है. लेकिन दूसरी तरफ लोगों को आर्थिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है, यही वजह है कि अब आर्थिक स्थिति को पटरी पर लाने के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से शहर में यातायात व्यवस्था के साथ-साथ बाजार भी धीरे- धीरे सामान्य स्थिति में आते जा रहे हैं. हालांकि जिला प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.