ETV Bharat / city

Welcome Corona: तीसरी लहर को निमंत्रण, Scindia के स्वागत में उड़ी कोरोना guidelines की धज्जियां, सोती रही 'सरकार' - रोड शो से फैलेगा कोरोना

सिंधिया ने आज रोड (Scindia Road Show) शो में अपना दमखम दिखाया. हजारों लोगों ने उनका स्वागत किया. लेकिन प्रशासन ये भूल गया कि कोरोना(Risk Of Corona) अभी गया नहीं है. कहीं ये रोड शो कोरोना की तीसरी लहर(Third Wave Of Corona) का कारण ना बन जाए.

scindia road show
कोरोना की तीसरी लहर को निमंत्रण
author img

By

Published : Sep 22, 2021, 10:01 PM IST

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ शक्ति प्रदर्शन (Scindia Road Show) किया. सिंधिया दिल्ली से चलकर सुबह 11:00 बजे मध्य प्रदेश के बॉर्डर राजघाट पर पहुंचे. जहां केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित सिंधिया समर्थक मंत्री और पूर्व मंत्रियों ने उनका स्वागत किया. उसके बाद उनका रोड शो शुरू हुआ. लेकिन इस रोड शो के दौरान खुलकर कोरोना गाइड लाइन के (Third Wave Of Corona) नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं. शहर में धारा 144 लागू होने के बावजूद हजारों की संख्या में सिंधिया समर्थक सड़कों पर निकल पड़े.

Welcome Corona: तीसरी लहर को निमंत्रण, Scindia के स्वागत में उड़ी कोरोना guidelines की धज्जियां

Welcome Corona: ग्वालियर में धारा 144, लेकिन सड़क पर हजारों लोग

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता से कोरोना के (Third Wave Of Corona) नियमों का पालन करने के लिए अपील करते हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Cm Shivraj Singh Chouhan) कोरोना गाइडलाइन के पालन पर जोर देते हों. लेकिन उनके ही मंत्री इस समय खुलकर कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं.केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के रोड शो में शहर की जनता की जान को जोखिम में डाल दिया गया. इसमें उनका पूरा सहयोग किया जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने . सिंधिया के साथ उनके हजारों समर्थक उनके साथ चले. अलग-अलग 200 से ज्यादा जगहों पर उनका स्वागत हुआ. इस दौरान भारी भीड़ सड़कों पर उतर आई. रोड शो के दौरान सिंधिया से लेकर मंत्री तक और जिला प्रशासन को याद नहीं रहा कि देश में कोरोना नाम की कोई चीज भी है या नहीं. रोड शो के दौरान खुद एसपी और कलेक्टर उनके साथ चले.

Scindia की धमक, बिना टोल चुकाए निकल गए सैकड़ों समर्थक: लोगों ने पूछा-आम आदमी होता तो क्या होता

Welcome Corona: कहीं कोरोना की तीसरी लहर ना आ जाए

सिंधिया के रोड शो के दौरान जिस तरीके से कोरोना गाइड लाइन की खुलकर धज्जियां (Third Wave Of Corona) उड़ाई गई हैं , वो कहीं जनता पर भारी ना पड़ जाए. हजारों की संख्या में इस 50 किलोमीटर के रोड शो के दौरान जगह-जगह सिंधिया का स्वागत हुआ. सबसे बड़ा डर अब इस बात का सता रहा है कि सिंधिया का रोड शो कहीं तीसरी लहर का कारण ना बन जाए. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन मौन है.

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ शक्ति प्रदर्शन (Scindia Road Show) किया. सिंधिया दिल्ली से चलकर सुबह 11:00 बजे मध्य प्रदेश के बॉर्डर राजघाट पर पहुंचे. जहां केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित सिंधिया समर्थक मंत्री और पूर्व मंत्रियों ने उनका स्वागत किया. उसके बाद उनका रोड शो शुरू हुआ. लेकिन इस रोड शो के दौरान खुलकर कोरोना गाइड लाइन के (Third Wave Of Corona) नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं. शहर में धारा 144 लागू होने के बावजूद हजारों की संख्या में सिंधिया समर्थक सड़कों पर निकल पड़े.

Welcome Corona: तीसरी लहर को निमंत्रण, Scindia के स्वागत में उड़ी कोरोना guidelines की धज्जियां

Welcome Corona: ग्वालियर में धारा 144, लेकिन सड़क पर हजारों लोग

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता से कोरोना के (Third Wave Of Corona) नियमों का पालन करने के लिए अपील करते हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Cm Shivraj Singh Chouhan) कोरोना गाइडलाइन के पालन पर जोर देते हों. लेकिन उनके ही मंत्री इस समय खुलकर कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं.केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के रोड शो में शहर की जनता की जान को जोखिम में डाल दिया गया. इसमें उनका पूरा सहयोग किया जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने . सिंधिया के साथ उनके हजारों समर्थक उनके साथ चले. अलग-अलग 200 से ज्यादा जगहों पर उनका स्वागत हुआ. इस दौरान भारी भीड़ सड़कों पर उतर आई. रोड शो के दौरान सिंधिया से लेकर मंत्री तक और जिला प्रशासन को याद नहीं रहा कि देश में कोरोना नाम की कोई चीज भी है या नहीं. रोड शो के दौरान खुद एसपी और कलेक्टर उनके साथ चले.

Scindia की धमक, बिना टोल चुकाए निकल गए सैकड़ों समर्थक: लोगों ने पूछा-आम आदमी होता तो क्या होता

Welcome Corona: कहीं कोरोना की तीसरी लहर ना आ जाए

सिंधिया के रोड शो के दौरान जिस तरीके से कोरोना गाइड लाइन की खुलकर धज्जियां (Third Wave Of Corona) उड़ाई गई हैं , वो कहीं जनता पर भारी ना पड़ जाए. हजारों की संख्या में इस 50 किलोमीटर के रोड शो के दौरान जगह-जगह सिंधिया का स्वागत हुआ. सबसे बड़ा डर अब इस बात का सता रहा है कि सिंधिया का रोड शो कहीं तीसरी लहर का कारण ना बन जाए. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन मौन है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.