ग्वालियर। कोरोना संक्रमण की पाबंदियां हटने के बाद भी ग्वालियर में कांग्रेस विधायक और कार्यकर्ताओं होली नही खेली. कांग्रेस के जिन नेता ने होली नहीं खेलने का फैसला लिया है उन्होंने होली ना खेलने का कारण उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज कराकर उन्हें जेल भेजना बताया है. कांग्रेस विधायक ने अपने साथियों की रिहाई होने के बाद ही होली मनाने का फैसला लिया है.
क्या है पूरा मामला
ग्वालियर में सीएम के पुतला दहन के दौरान जलता हुए पुतला एक पुलिस इंस्पेक्टर पर फेंक देने का मामला सामने आया था. घटना में पुलिसकर्मी बुरी तरह जल गया था. इस मामले में एनएसयूआई के कार्यकर्ता पर हत्या के प्रयास का आरोप लगा है. कई कार्यकर्ता 45 दिन से जेल में बंद है. कांग्रेस पार्टी ने धरना-प्रदर्शन कर मामले को रफा-दफा करने का भी प्रयास किया था. लेकिन मामला हल नहीं हो सका. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर 307 का प्रकरण दर्ज है और वे फिलहाल जेल में हैं. इसी मामले को लेकर कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने होली का पूरी तरह से बहिष्कार किया है.
बीजेपी पर लगाया आरोप
कांग्रेस विधायक ने बीजेपी पर दमनकारी नीतियां अपनाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जबरन झूठे मामले में फंसाने का भी आरोप लगाया है. प्रदेश में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें कांग्रेस कार्यकर्ताओँ पर हुई कार्रवाई की पार्टी विरोध कर रही है. इसी को लेकर कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने होली नहीं खेलने के लिए होर्डिंग लगाकर होली का बहिष्कार करने का फैसला लिया.