ग्वालियर। महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने ग्वालियर में जन जागरण यात्रा निकाली(congress janjagran yatra against inflation). कांग्रेस ने दावा किया है कि जनता महंगाई से त्रस्त है. शिवराज सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए बेचैन है. जनता विधानसभा चुनाव 2023 का इंतजार कर रही है.
कभी महंगाई के खिलाफ शोर मचाती थी बीजेपी, आज चुप क्यों
महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने जन जागरण यात्रा निकाली. इस जन जागरण यात्रा का नेतृत्व पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने किया. पीसी शर्मा के नेतृत्व में ग्वालियर की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में जन जागरण यात्रा निकाली गई. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि जन जागरण यात्रा का मकसद लोगों को महंगाई के खिलाफ जागरुक करना है. कांग्रेस पार्टी घर-घर जाकर लोगों को बताएगी कि प्रदेश में महंगाई कितनी बढ़ रही है. बीजेपी जो कभी महंगाई को लेकर विरोध करती थी, वो आज पूरी तरह से शांत बैठी हुई है.
गढ़ नेता नहीं, जनता बनाती है
मध्य प्रदेश की सियासत में यह चर्चा गरम है, कि दिग्विजय सिंह के गढ़ राघोगढ़ के पूर्व कांग्रेस विधायक मूल सिंह दादाभाई के बेटे भाजपा का हाथ थाम सकते हैं. बताया यह भी जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया इन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलवाने वाले हैं. इसे लेकर कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि कोई किसी भी पार्टी में शामिल हो जाए, लेकिन जो कांग्रेस के गढ़ हैं वह गढ़ बने रहेंगे. यह गढ़ बनाने का काम नेता नहीं बल्कि जनता करती है. कोई कहीं भी जाए इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
विधानसभा चुनाव 2023 में 175 सीटें जीतेगी कांग्रेस
आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अभी से रणनीति तैयार करना शुरू कर दी है. कांग्रेस की रणनीति को लेकर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि प्रदेश भर में महंगाई को लेकर जनता त्रस्त है . अब प्रदेश की जनता शिवराज सरकार को उखाड़ फेंकना चाहती है .इस समय प्रदेश में कांग्रेस एकजुट है. यह मानकर चलिए 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी 175 सीटों से ज्यादा लेकर आएगी.(congress claim 175 seats 2023 election)