ETV Bharat / city

अरविंद भदौरिया पर कांग्रेस का बड़ा आरोप, कहा- 'फेथ ग्रुप में लगा है मंत्री का काला धन' - फेथ ग्रुप पर मंत्री का आरोप

फेथ ग्रुप के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई के बाद कांग्रेस ने मंत्री अरविंद भदौरिया पर निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि मंत्री भदौरिया के फेथ ग्रुप के मालिक राघवेंद्र सिंह तोमर से करीबी संबंध हैं. इसलिए इस मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए.

gwalior news
केके मिश्रा, कांग्रेस नेता
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 10:09 PM IST

Updated : Aug 20, 2020, 11:26 PM IST

ग्वालियर। भोपाल में आयकर विभाग की टीम ने फेथ ग्रुप के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है. फेथ ग्रुप का मालिक राघवेंद्र सिंह तोमर बताया जा रहा है. कांग्रेस का आरोप है कि इस ग्रुप के मालिक के प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया से संबंध हैं. कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने भी अरविंद भदौरिया पर निशाना साधा है.

केके मिश्रा, कांग्रेस नेता

केके मिश्रा ने आरोप लगाया है जिस बिल्डर पर इनकम टैक्स की कार्रवाई हुई है, उसके साथ बीजेपी के कई नेताओं का काला धन लगा हुआ है. उनका कहना है कि जब मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया कोरोना नेगेटिव आने के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए थे. तो उसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी सहित इस बिल्डर के घर पर आराम फरमाया था. जब बीजेपी द्वारा कमलनाथ सरकार को गिराने की प्लानिंग चल रही थी, उस समय मंत्री अरविंद भदौरिया को बूस्ट करने वाला बिल्डर राघवेंद्र सिंह तोमर ही था.

कांग्रेस नेता ने कहा कि कमलनाथ सरकार गिराने के दौरान राघवेंद्र सिंह तोमर ने अरविंद भदौरिया को वन मैन शो आर्मी कहा था. इससे स्पष्ट होता है कि राघवेंद्र सिंह तोमर की बीजेपी से निकटतम संबंध हैं. जबकि अन्य बीजेपी नेताओं के भी राघवेंद्र सिंह तोमर से करीबी संबंध हैं. इसलिए इन सभी पर कार्रवाई होनी चाहिए.

ग्वालियर। भोपाल में आयकर विभाग की टीम ने फेथ ग्रुप के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है. फेथ ग्रुप का मालिक राघवेंद्र सिंह तोमर बताया जा रहा है. कांग्रेस का आरोप है कि इस ग्रुप के मालिक के प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया से संबंध हैं. कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने भी अरविंद भदौरिया पर निशाना साधा है.

केके मिश्रा, कांग्रेस नेता

केके मिश्रा ने आरोप लगाया है जिस बिल्डर पर इनकम टैक्स की कार्रवाई हुई है, उसके साथ बीजेपी के कई नेताओं का काला धन लगा हुआ है. उनका कहना है कि जब मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया कोरोना नेगेटिव आने के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए थे. तो उसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी सहित इस बिल्डर के घर पर आराम फरमाया था. जब बीजेपी द्वारा कमलनाथ सरकार को गिराने की प्लानिंग चल रही थी, उस समय मंत्री अरविंद भदौरिया को बूस्ट करने वाला बिल्डर राघवेंद्र सिंह तोमर ही था.

कांग्रेस नेता ने कहा कि कमलनाथ सरकार गिराने के दौरान राघवेंद्र सिंह तोमर ने अरविंद भदौरिया को वन मैन शो आर्मी कहा था. इससे स्पष्ट होता है कि राघवेंद्र सिंह तोमर की बीजेपी से निकटतम संबंध हैं. जबकि अन्य बीजेपी नेताओं के भी राघवेंद्र सिंह तोमर से करीबी संबंध हैं. इसलिए इन सभी पर कार्रवाई होनी चाहिए.

Last Updated : Aug 20, 2020, 11:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.