ETV Bharat / city

CM Shivraj in Gwalior: विधानसभा चुनाव से पहले ग्वालियर अंचल को करोड़ो की सौगात, एलिवेटेड रोड और अंतराज्यीय बस अड्डे का होगा भूमि पूजन - बीजेपी की एमपी 2023 विधानसभा चुनाव की तैयारी

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान बृस्पतिवार को ग्वालियर पहुंचेंगे और चंबल अंचल को करोड़ों की सौगात देंगे. सीएम शिवराज के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल होंगे. माना जा रहा है कि यह बीजेपी की अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी है. (gift of crores to Gwalior Chambal region)

CM Shivraj in Gwalior
सीएम शिवराज का ग्वालियर दौरा
author img

By

Published : Sep 14, 2022, 10:49 PM IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर अंचल को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. गुरुवार को ग्वालियर अंचल की 1128 करोड़ की लागत से बनने वाली 222 किलोमीटर लंबी 7 प्रमुख सड़कों का शिलान्यास और लोकार्पण करने जा रहे हैं. इसी को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल होंगे. इसके साथ ही ग्वालियर शहर में 829 करोड़ की बनने जा रही 24 किलोमीटर की एलिवेटेड रोड का भूमि पूजन किया जाएगा. वहीं अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा की आधारशिला भी रखी जाएगी. (CM Shivraj in Gwalior)

सीएम शिवराज ग्वालियर को देंगे करोड़ों की सौगात

ग्वालियर को करोड़ों की सौगात: सबसे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ग्वालियर आने से पहले दतिया पहुंचेंगे, जहां पीतांबरा मां के दर्शन करेंगे और उसके बाद ग्वालियर कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसको लेकर ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर लगातार तैयारियों में जुटे हुए हैं. ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर का कहना है कि, मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के द्वारा ग्वालियर वासियों के लिए एक बड़ी सौगात है. इन विकास कार्यों से ग्वालियर की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी.

MP Assembly Sessionविधानसभा समिति ने पूर्व सीएम कमलनाथ को भेजा नोटिस, सत्र को लेकर दिया था आपत्तिजनक बयान

2023 विधानसभा चुनाव की तैयारी: मध्य प्रदेश में आगामी साल विधानसभा का चुनाव होना है. यही वजह है कि अभी से शिवराज सरकार ग्वालियर चंबल अंचल पर नजर बनाए हुए हैं. शिवराज सरकार ने ग्वालियर अंचल के लिए करोड़ो की सौगातों का भूमि पूजन और शिलान्यास करना शुरू कर दिया है. क्योंकि ग्वालियर चंबल अंचल पर अबकी बार दोनों ही पार्टियों की नजर रहेगी और खासकर शिवराज सरकार ग्वालियर चंबल अंचल में ही नजर बनाए हुए हैं. इसका कारण है कि साल 2018 विधानसभा के चुनाव में शिवराज सरकार की सत्ता की कुर्सी यहीं से गई थी.

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर अंचल को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. गुरुवार को ग्वालियर अंचल की 1128 करोड़ की लागत से बनने वाली 222 किलोमीटर लंबी 7 प्रमुख सड़कों का शिलान्यास और लोकार्पण करने जा रहे हैं. इसी को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल होंगे. इसके साथ ही ग्वालियर शहर में 829 करोड़ की बनने जा रही 24 किलोमीटर की एलिवेटेड रोड का भूमि पूजन किया जाएगा. वहीं अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा की आधारशिला भी रखी जाएगी. (CM Shivraj in Gwalior)

सीएम शिवराज ग्वालियर को देंगे करोड़ों की सौगात

ग्वालियर को करोड़ों की सौगात: सबसे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ग्वालियर आने से पहले दतिया पहुंचेंगे, जहां पीतांबरा मां के दर्शन करेंगे और उसके बाद ग्वालियर कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसको लेकर ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर लगातार तैयारियों में जुटे हुए हैं. ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर का कहना है कि, मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के द्वारा ग्वालियर वासियों के लिए एक बड़ी सौगात है. इन विकास कार्यों से ग्वालियर की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी.

MP Assembly Sessionविधानसभा समिति ने पूर्व सीएम कमलनाथ को भेजा नोटिस, सत्र को लेकर दिया था आपत्तिजनक बयान

2023 विधानसभा चुनाव की तैयारी: मध्य प्रदेश में आगामी साल विधानसभा का चुनाव होना है. यही वजह है कि अभी से शिवराज सरकार ग्वालियर चंबल अंचल पर नजर बनाए हुए हैं. शिवराज सरकार ने ग्वालियर अंचल के लिए करोड़ो की सौगातों का भूमि पूजन और शिलान्यास करना शुरू कर दिया है. क्योंकि ग्वालियर चंबल अंचल पर अबकी बार दोनों ही पार्टियों की नजर रहेगी और खासकर शिवराज सरकार ग्वालियर चंबल अंचल में ही नजर बनाए हुए हैं. इसका कारण है कि साल 2018 विधानसभा के चुनाव में शिवराज सरकार की सत्ता की कुर्सी यहीं से गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.