ETV Bharat / city

व्यापमं पार्ट-2: छात्रों ने की सीबीआई जांच की मांग - vyapam ghotala

कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है. ये छात्र कृषि विस्तार अधिकारी और वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी परीक्षा में घोटाले का आरोप लगा रहे हैं.

cbi inquiry demanded
सीबीआई जांच की मांग
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 12:50 PM IST

ग्वालियर । मध्यप्रदेश में इन दिनों व्यापम पार्ट-2 घोटाले की गूंज है . कृषि विश्वविद्यालय के छात्र सड़कों पर हैं. आज ग्वालियर के कृषि महाविद्यालय के छात्र कलेक्ट्रेट का घेराव करने निकले. पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. बाद में छात्रों को कलेक्ट्रेट जाने की अनुमति दे दी. छात्रों ने कलेक्ट्रेट के मेन गेट पर बैठकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

CBI जांच की मांग

कृषि विद्यालय के छात्रों का कहना है कि इस मामले में जो जांच चल रही है, उससे वे संतुष्ट नहीं हैं. पूरे मामले की जांच सीबीआई से होनी चाहिए.

सीबीआई जांच की मांग

परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप

छात्रों का आरोप है कि कृषि विस्तार अधिकारी और वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के रिक्त पदों की परीक्षा में गड़बड़ी हुई है. कई छात्रों ने 200 नंबर में से 190 और 195 नंबर हासिल किए हैं. जबकि मंडल द्वारा जारी किए गए उत्तर पुस्तिका में 100 सवालों में से तीन उत्तर गलत हैं. छात्रों ने आरोप लगाया है कि सरकार ने भले ही व्यापम का नाम बदल दिया हो, अभी भी वहां पर गड़बड़ी होना बंद नहीं हुई है.

अजीब घोटाला है! टॉप 10 में सभी एक ही कॉलेज के छात्र

15 दिनों से हो रहा प्रदर्शन

लगातार 15 दिनों से कृषि महाविद्यालय के छात्र अलग अलग तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इनका विरोध प्रदर्शन अब उग्र होता जा रहा है. वे लगातार जिला प्रशासन और सरकार को चेतावनी दे रहे हैं . उनका कहना है कि शिवराज सरकार ने इसकी जांच सीबीआई से नहीं कराई तो आगे सभी छात्र उग्र प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया है इन परीक्षाओं में जो छात्र पास हुए हैं उनमें से कई ऐसे छात्र पीएटी फर्जीवाड़े में शामिल हैं.

ग्वालियर । मध्यप्रदेश में इन दिनों व्यापम पार्ट-2 घोटाले की गूंज है . कृषि विश्वविद्यालय के छात्र सड़कों पर हैं. आज ग्वालियर के कृषि महाविद्यालय के छात्र कलेक्ट्रेट का घेराव करने निकले. पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. बाद में छात्रों को कलेक्ट्रेट जाने की अनुमति दे दी. छात्रों ने कलेक्ट्रेट के मेन गेट पर बैठकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

CBI जांच की मांग

कृषि विद्यालय के छात्रों का कहना है कि इस मामले में जो जांच चल रही है, उससे वे संतुष्ट नहीं हैं. पूरे मामले की जांच सीबीआई से होनी चाहिए.

सीबीआई जांच की मांग

परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप

छात्रों का आरोप है कि कृषि विस्तार अधिकारी और वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के रिक्त पदों की परीक्षा में गड़बड़ी हुई है. कई छात्रों ने 200 नंबर में से 190 और 195 नंबर हासिल किए हैं. जबकि मंडल द्वारा जारी किए गए उत्तर पुस्तिका में 100 सवालों में से तीन उत्तर गलत हैं. छात्रों ने आरोप लगाया है कि सरकार ने भले ही व्यापम का नाम बदल दिया हो, अभी भी वहां पर गड़बड़ी होना बंद नहीं हुई है.

अजीब घोटाला है! टॉप 10 में सभी एक ही कॉलेज के छात्र

15 दिनों से हो रहा प्रदर्शन

लगातार 15 दिनों से कृषि महाविद्यालय के छात्र अलग अलग तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इनका विरोध प्रदर्शन अब उग्र होता जा रहा है. वे लगातार जिला प्रशासन और सरकार को चेतावनी दे रहे हैं . उनका कहना है कि शिवराज सरकार ने इसकी जांच सीबीआई से नहीं कराई तो आगे सभी छात्र उग्र प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया है इन परीक्षाओं में जो छात्र पास हुए हैं उनमें से कई ऐसे छात्र पीएटी फर्जीवाड़े में शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.