ग्वालियर। देशभर में इस समय कोरोना महामारी को लेकर लॉकडाउन लगा हुआ है. लेकिन, इस लॉकडाउन में सोशल मीडिया पर ठगी करने वाले गिरोह सक्रिय नजर आ रहे हैं. किसी का फेसबुक तो किसी का व्हाट्सएप हैक करके लोगों से रकम ऐंठ रहे हैं. एक माह के आंकड़ों पर नजर डालें तो करीब 40 से 50 मामले सामने आ चुके हैं और पुलिस इनमें से एक भी ठग को अब तक पकड़ नहीं पाई है.
दरअसल इन मामलों में पुलिस की विफलता का कारण लॉकडाउन है. इस लॉकडाउन में पुलिस जिले से दूसरे जिले में जाना पुलिस के लिए अभी संभव नहीं है, इसी के चलते इस समय सोशल मीडिया पर ठगी करने वाले गिरोह सक्रिय नजर आ रहा हैं.
साइबर क्राइम के पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल का कहना है, लॉकडाउन के चलते सोशल मीडिया पर ठगी करने वाले गिरोह काफी सक्रिय हैं. लोगों को सोशल साइट से ठगी से बचने के लिए किसी अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार नहीं करना चाहिए, ऐसा करने से पहले पहले उसको वेरीफाई जरूर करें, कि यह अकाउंट कहीं फेक तो नहीं है.
अग्रवाल ने बताया कि, सोशल मीडिया पर बने अकाउंट का पासवर्ड भी मजबूत होना चाहिए, साथ ही उसको समय-समय पर बदलना भी चाहिए. एसपी सुधीर अग्रवाल का कहना है कि, 'हमने साइबर क्राइम के फेसबुक पेज पर लोगों की मदद करना शुरू कर दिया है, ऐसे लोग जो सोशल मीडिया के माध्यम से मुझे कुछ सुझाव और परेशानी है तो वह कमेंट के जरिए हमसे पूछते हैं और हम उसके बाद उस सवाल का जवाब देते हैं.'