ETV Bharat / city

ग्वालियर: बीजेपी नेताओं ने बदली पीएम मोदी के सभा मंच की दिशा, जानें क्या है वजह

ग्वालियर में 5 मई को होने वाली मोदी के सभा मंच और सभा स्थल की दिशा बदली गई है. मोदी की सभा दक्षिण-पश्चिम दिशा में होगी.

author img

By

Published : May 4, 2019, 5:02 PM IST

मोदी का सभा मंच

ग्वालियर। विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद ग्वालियर में बीजेपी ने 5 मई को होने वाली मोदी के सभा मंच और सभा स्थल की दिशा बदल दी है. मामले पर कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि मोदी ने देश की दशा खराब कर दी है, दिशा बदलने से परिणामों में फर्क नहीं पड़ेगा.

मोदी का सभा मंच

विधानसभा चुनाव में दक्षिण दिशा में बने मंच से मोदी ने सभा को संबोधित किया था. मंच पर ग्वालियर, भिंड, मुरैना और दतिया के 19 प्रत्याशी मौजदू थे, जिसमें से 17 प्रत्याशियों को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था.13 में से 12 मंत्री-विधायक भी चुनाव हार गए थे. इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार मंच और सभा की दिशा बदल दी गई है.

कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा है कि मोदी ने देश की दशा खराब कर दी है, दिशा बदलने से परिणामों में फर्क नहीं पड़ेगा. सभा स्थल विदाई द्वार के पास बनाया गया है, जो इस चुनाव में बीजेपी की विदाई का रास्ता बनेगा.

वहीं सभा प्रभारी रामेश्वर सिंह का कहना है कि ये किसी तरह का टोटका नहीं है, लेकिन धार्मिक मान्यता और वास्तुशास्त्र के चलते दिशा बदली गई है. 5 मई को मोदी की सभा दक्षिण-पश्चिम दिशा में होगी.

ग्वालियर। विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद ग्वालियर में बीजेपी ने 5 मई को होने वाली मोदी के सभा मंच और सभा स्थल की दिशा बदल दी है. मामले पर कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि मोदी ने देश की दशा खराब कर दी है, दिशा बदलने से परिणामों में फर्क नहीं पड़ेगा.

मोदी का सभा मंच

विधानसभा चुनाव में दक्षिण दिशा में बने मंच से मोदी ने सभा को संबोधित किया था. मंच पर ग्वालियर, भिंड, मुरैना और दतिया के 19 प्रत्याशी मौजदू थे, जिसमें से 17 प्रत्याशियों को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था.13 में से 12 मंत्री-विधायक भी चुनाव हार गए थे. इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार मंच और सभा की दिशा बदल दी गई है.

कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा है कि मोदी ने देश की दशा खराब कर दी है, दिशा बदलने से परिणामों में फर्क नहीं पड़ेगा. सभा स्थल विदाई द्वार के पास बनाया गया है, जो इस चुनाव में बीजेपी की विदाई का रास्ता बनेगा.

वहीं सभा प्रभारी रामेश्वर सिंह का कहना है कि ये किसी तरह का टोटका नहीं है, लेकिन धार्मिक मान्यता और वास्तुशास्त्र के चलते दिशा बदली गई है. 5 मई को मोदी की सभा दक्षिण-पश्चिम दिशा में होगी.

Intro:एंकर- विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद ग्वालियर में बीजेपी ने 5 मई को होने वाली मोदी की सभा के मंच औऱ सभा स्थल की दिशा बदल दी है। विधानसभा चुनाव में दक्षिण दिशा में बने मंच से मोदी से सभा को संबोधित किया था। मंच पर ग्वालियर, भिंड, मुरैना औऱ दतिया जिले के 19 प्रत्याशी मौजदू थे, लेकिन इनमें से 17 उम्मीद्नार चुनाव हार गए थे। 13 में से 12 मंत्री-विधायक भी चुनाव हारे थे। लिहाजा इस बार मंच और सभा की दिशा बदली है, उधर कांग्रेस ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी ने देश की दशा खराब कर दी है, लिहाजा दिशा बदलने से परिणामों में फर्क नही पड़ेगा। 




Body:
विधानसभा चुनाव के बेहद निराशा जनक नतीजों से पार पाने के लिए इस बार बीजेपी ने मोदी के मंच औऱ सभा की दिशा बदलकर दक्षिण पश्चिम कर दी है। सभा के प्रभारी बीजेपी नेताओं का मानना है कि ये किसी तरह का टोटका नही है, लेकिन धार्मिक मान्यता और वास्तुशास्त्र के चलते दिशा बदली है। 


बाईट-रामेश्वर सिंह,सभा प्रभारी 


गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी 16 नवंबर को मेला ग्राउंड पर सभा लेने आए थे। उस दौरान मंच और सभा दक्षिण दिशा में थी। सभा में ग्वालियर, भिंड, मुरैना और दतिया जिलों के 20 में से 19 प्रत्याशी मंच मौजूद थे। इनमें 13 विधायक-मंत्री भी शामिल थे। लेकिन जब विधानसभा चुनाव के नतीजे आए तो बीजेपी को करारी हार झेलना पड़ी। मंच पर मौजूद 19 में से 17 प्रत्याशी हार गए. 14 मंत्री-विधायक में से 13 को हार मिली और सिर्फ एक ही विधायक जीत दर्ज कर पाया, इस तरह से मंच पर मौजूद कुल दो प्रत्याशी ही चुनाव जीते थे। यही वजह है कि विधानसभा के बुरे नतीजों को देख मंच और सभा की दिशा बदली है। 5 मई को मोदी की सभा में दक्षिण-पश्चिम दिशा में होगी। ग्वालियर के मेला ग्राउंड स्थित सभा स्थल का जायजा लिया हमारे सहयोगी शैलेन्द्र सिंह ने 



WT_सभा स्थल का जायजा 




Conclusion:वीओ- उधर मोदी की सभा औऱ मंच की दिशा बदलने को लेकर कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि मोदी ने देश की दशा खराब कर दी है, लिहाजा मंच और सभा की दिशा बदलने से नतीजों पर फर्क नही पड़ेगा। कांग्रेस प्रवक्ता का दावा है कि सभा स्थल औऱ मंच इस बार विदाई द्वार के पास बनाया गया है, जो इस चुनाव में बीजेपी की विदाई का रास्ता बनेगा। 



बाइट- आरपी सिंह, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.