ग्वालियर। विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद ग्वालियर में बीजेपी ने 5 मई को होने वाली मोदी के सभा मंच और सभा स्थल की दिशा बदल दी है. मामले पर कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि मोदी ने देश की दशा खराब कर दी है, दिशा बदलने से परिणामों में फर्क नहीं पड़ेगा.
विधानसभा चुनाव में दक्षिण दिशा में बने मंच से मोदी ने सभा को संबोधित किया था. मंच पर ग्वालियर, भिंड, मुरैना और दतिया के 19 प्रत्याशी मौजदू थे, जिसमें से 17 प्रत्याशियों को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था.13 में से 12 मंत्री-विधायक भी चुनाव हार गए थे. इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार मंच और सभा की दिशा बदल दी गई है.
कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा है कि मोदी ने देश की दशा खराब कर दी है, दिशा बदलने से परिणामों में फर्क नहीं पड़ेगा. सभा स्थल विदाई द्वार के पास बनाया गया है, जो इस चुनाव में बीजेपी की विदाई का रास्ता बनेगा.
वहीं सभा प्रभारी रामेश्वर सिंह का कहना है कि ये किसी तरह का टोटका नहीं है, लेकिन धार्मिक मान्यता और वास्तुशास्त्र के चलते दिशा बदली गई है. 5 मई को मोदी की सभा दक्षिण-पश्चिम दिशा में होगी.