ग्वालियर। भले ही मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनावों की तारीखों का एलान न हुआ हो, लेकिन बीजेपी इस समय ग्वालियर चंबल अंचल में पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दे रही है. यही वजह है कि 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारियों के लिए ग्वालियर में प्रदेश स्तर का एक बड़ा चुनाव कार्यालय बनाया है. जहां से पूरा चुनाव संचालित होगा.
बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर का कहना है कि कोरोनाकाल में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर सभी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. यही वजह है कि इस कार्यालय के माध्यम से वर्चुअल रैली के साथ-साथ जो कार्यकर्ता आएंगे. वह भी सोशल डिस्टेंस के माध्यम से कार्यालय में बैठ सकेंगे. कार्यकर्ताओं की सुरक्षा के लिहाज से ही यह कार्यालय तैयार किया गया है.