भिंड। पुलिस ने एक महिला के घर से पिस्टल सहित इंसास राइफल के 14 से ज्यादा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस को मुखबिर के जरिए हथियारों के अवैध खरीद-फरोख्त का इनपुट मिला था. इसके बाद महिला सेल प्रभारी और डीएसपी ने कुसुम भदौरिया नाम की महिला के घर छापा मारा था. पुलिस को घर की तलाशी के दौरान 1 दर्जन से ज्यादा सरकारी विभागों और कई अधिकारियों के नाम की सीलें भी मिली हैं. पुलिस ने खुलासा किया है कि महिला पर ब्लैकमेलिंग,लूट और जबरन वसूली के भी आरोप हैं.
पूजा घर में छुपाए थे हथियार
शुरूआत में पुलिस को कुसम के घर से कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला और पुलिस टीम सर्चिंग करके वापस जाने ही वाली थी कि डीएसपी पूनम थाना ने टीम को पूजा घर की तलाशी को कहा. जिसके बाद कुसुम पूजा घर की तलाशी लिए जाने के विरोध करने लगी. इसी दौरान पुलिस को पूजा घर से 1 पिस्टल और सरकारी इंसास राइफल के 1 दर्जन से भी ज्यादा जिंदा कारतूस मिले.
सरकारी विभागों की सील भी बरामद
कुसुम भदौरिया नाम की इस महिला के पास कारतूस और पिस्टल के अलावा 1 दर्जन से ज्यादा सरकारी विभागों और अधिकारियों के नाम वाली सील भी मिली हैं. जिनमें SDM सहित कई आला अधिकारियों की सील भी शामिल हैं. इसके अलावा भारी मात्रा में कई मीडिया संस्थानों के आई कार्ड भी बरामद हुए हैं. यह भी बताया जा रहा है कि आरोपी महिला वह बेरोजगार युवाओं को अपने जाल में फंसा कर उनकी नौकरी के लिए सिफारिश करने के लिए फर्जी लेटर भी लिखा करती थी.
पुलिस ने बनाई थी लेडी डॉन को पकड़ने के लिए रणनीति
भिंड़ की इस लेडी डॉन को पकड़ने के लिए पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर रणनीति बनाते हुए पहले हथियार खरीदने के लिए एक युवक को भेजा, लेकिन आरोपी महिला को शक हो गया और उसने पुलिस वाले से इस संबंध में कोई बातचीत नहीं की. जिसके बाद पुलिस ने महिला के घर पर दबिश दी. आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस ने बताया कि महिला ब्लैकमेलिंग, लूट, जबरन वसूली और रंगदारी के भी कई मामलों से जुड़ी हुई है.