ETV Bharat / city

कोरोना के बाद अब डेंगू और मलेरिया का डंक, अस्पतालों में फिर बढ़ने लगी मरीजों की संख्या - etv bharat

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के बीच अब डेंगू और मलेरिया का एक बार फिर खतरा मंडरा रहा है, पिछले 2 दिनों से ग्वालियर में कोई नया कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज नहीं मिला है, लेकिन अस्पतालों में अब डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है, जयारोग्य अस्पताल समूह के अलावा जिलेभर की सिविल डिस्पेंसरी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वायरल फीवर के मरीजों की संख्या अचानक बढ़ने लगी है, सर्दी जुकाम बुखार के मरीज अस्पतालों में पहुंचने लगे हैं.

Dengue and Malaria Stings
डेंगू और मलेरिया का डंक
author img

By

Published : Aug 28, 2021, 7:42 PM IST

ग्वालियर। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर सितंबर में आने के आशंका के बीच मलेरिया और डेंगू के 3 दर्जन से ज्यादा मामले सामने आने के बाद से लोग परेशान हैं, स्वास्थ्य आयुक्त ने शुक्रवार को ही मैदानी अमले की बैठक लेकर एक बार फिर से उन्हें टीकाकरण कार्यक्रम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं, वहीं उन्होंने डेंगू और मलेरिया के मामलों पर सतर्क रहने को भी कहा है.

डेंगू और मलेरिया का डंक

कोरोना वैक्सीन जरुर लगवाएं लोग-स्वास्थ्य आयुक्त

स्वास्थ्य आयुक्त आकाश त्रिपाठी ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक के बाद निर्देशित किया है कि जिस तरह से देवास और इंदौर में सभी लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लग चुका है, उसी तरह से ग्वालियर में भी हर व्यक्ति को 30 सितंबर तक कोरोना वैक्सीन का पहला डोज जरूर लगाया जाए, उधर वायरल फीवर के मरीजों के बढ़ने के बाद स्वास्थ विभाग ने टेस्ट में तेजी लाना शुरू कर दी है.

अस्पतालों में बढ़े डेंगू, मलेरिया के केस

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि फिलहाल मलेरिया और डेंगू के ज्यादा केस नहीं है, लेकिन इनकी संख्या आने वाले दिनों में बढ़ भी सकती है, स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू मच्छर के संभावित स्थानों पर अपनी टीम को भी भेजना शुरू कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम सरकारी अस्पताल कार्यालय में भी लगातार मच्छरों के लार्वा को नष्ट करने की कोशिश कर रही है.

कोरोना महामारी के बीच तेज हुआ Dengue का 'डंक'! इस साल चार गुना बढ़ गए मरीज

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

फिलहाल मलेरिया के दो दर्जन से मामले सामने आएं हैं, वहीं डेंगू के 17 मामलों को चिन्हित किया गया है, आने वाले दिनों में इनकी तीव्रता बढ़ सकती है, इसलिए स्वास्थ्य आयुक्त ने सभी को अलर्ट मोड पर रहने को कहा है.

ग्वालियर। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर सितंबर में आने के आशंका के बीच मलेरिया और डेंगू के 3 दर्जन से ज्यादा मामले सामने आने के बाद से लोग परेशान हैं, स्वास्थ्य आयुक्त ने शुक्रवार को ही मैदानी अमले की बैठक लेकर एक बार फिर से उन्हें टीकाकरण कार्यक्रम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं, वहीं उन्होंने डेंगू और मलेरिया के मामलों पर सतर्क रहने को भी कहा है.

डेंगू और मलेरिया का डंक

कोरोना वैक्सीन जरुर लगवाएं लोग-स्वास्थ्य आयुक्त

स्वास्थ्य आयुक्त आकाश त्रिपाठी ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक के बाद निर्देशित किया है कि जिस तरह से देवास और इंदौर में सभी लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लग चुका है, उसी तरह से ग्वालियर में भी हर व्यक्ति को 30 सितंबर तक कोरोना वैक्सीन का पहला डोज जरूर लगाया जाए, उधर वायरल फीवर के मरीजों के बढ़ने के बाद स्वास्थ विभाग ने टेस्ट में तेजी लाना शुरू कर दी है.

अस्पतालों में बढ़े डेंगू, मलेरिया के केस

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि फिलहाल मलेरिया और डेंगू के ज्यादा केस नहीं है, लेकिन इनकी संख्या आने वाले दिनों में बढ़ भी सकती है, स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू मच्छर के संभावित स्थानों पर अपनी टीम को भी भेजना शुरू कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम सरकारी अस्पताल कार्यालय में भी लगातार मच्छरों के लार्वा को नष्ट करने की कोशिश कर रही है.

कोरोना महामारी के बीच तेज हुआ Dengue का 'डंक'! इस साल चार गुना बढ़ गए मरीज

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

फिलहाल मलेरिया के दो दर्जन से मामले सामने आएं हैं, वहीं डेंगू के 17 मामलों को चिन्हित किया गया है, आने वाले दिनों में इनकी तीव्रता बढ़ सकती है, इसलिए स्वास्थ्य आयुक्त ने सभी को अलर्ट मोड पर रहने को कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.