ग्वालियर। उपनगर मुरार के हाथीखाना क्षेत्र में अपनी बड़ी बहन के साथ गली की दुकान पर सामान खरीदने गये एक 3 साल के मासूम को कुत्ते ने काट कर घायल कर दिया. कुत्ते ने बहन के साथ जा रहे इस मासूम की छाती पर पैर रखकर उसके सिर में दांत गड़ा दिए जिससे बच्चा बुरी तरह घायल हो गया. बड़ी बहन के घर पहुंचने पर मां को घटना की जानकारी लगी और किसी तरह वह अपने मासूम को कुत्ते के चंगुल से छुड़ाकर लाई.
दरअसल, दिलीप जाटव मजदूरी करते हैं उनका बेटा पीयूष अपनी बहन के साथ पड़ोस में स्थित दुकान पर गया था. लौटते समय बृजेश किरार के पालतू कुत्ते ने उस पर हमला बोल दिया बालक की मां और पड़ोसियों के आ जाने से कुत्ता भाग निकला.
⦁ मुरार क्षेत्र में एक आवारा कुत्ते के काटने से एक 4 साल की मासूम की मौत हो चुकी है
⦁ आवारा कुत्तों की धरपकड़ के लिए भी नगर निगम के अधिकारियों को किया गया था निर्देशित
⦁ शहर में आवारा कुत्तों की संख्या भी ज्यादा, नगर निगम का अमला भी नहीं लगा पा रहा अंकुश
⦁ पिछले 15 दिनों में ही लगभग 24 से अधिक कुत्तों के काटने के मामले आए सामने
मुरार पुलिस ने कुत्ते के मालिक बृजेश किरार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पीयूष के गर्दन और सिर में कुत्ते के काटने के निशान बने हुए हैं उसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.