देवास। लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देते हुए देवास से भाजपा सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी बुधवार को अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बाजार पहुंचे. यहां सांसद ने पैदल-पैदल शहर के एमजी रोड पर घूमे और फिर विक्रेताओं दिवाली की खरीदारी की.
परिवार के साथ बाजार पहुंचे देवास के सांसद
दिवाली पर्व को देखते हुए सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने अपने परिवार के साथ प्रशाद, मूर्ति, रंगोली, फल, फूल सहित अन्य सामग्री खरीदी. इस दौरान वह अपनी मां के साथ तोरण फूल की दुकान पर पहुंचे. जहां एक मासूम बच्ची सांसद और उनके परिवार के साथ सेल्फी लेती नजर आई. वहीं सांसद जब परिवार के साथ बाजार में खरीदारी कर रहे थे, तब आम जनता को लोकल फॉर वोकल का संदेश भी दे रहे थे.
Diwali 2021: ईटीवी भारत ने जाना बाजार का हाल, 'Vocal for Local' का कितना पड़ा प्रभाव
सांसद सोलंकी ने कहा कि जहां पूरा देश कोरोना महामारी के बाद से सभी क्षेत्रों में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को वोकल फॉर लोकल के लिए जागरूक कर रहे थे. इसी तर्ज पर देवास सांसद महेंद्र सोलंकी भी आम जनता को वोकल फॉर लोकल का संदेश देते नजर आए.