देवास। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देवास पहुंचे. जहां वे गौरव दिवस महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके बाद वे विशाल कलश और चुनरी यात्रा में भी शामिल हुए. पूरे शहर में भव्य कलश और चुनरी यात्रा निकाली गई. मंत्री यशोधरा राजे भी कार्यक्रम में मौजूद रहीं. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देवास मां चामुंडा की नगरी है और अद्भुत है. उन्होंने इस मौके पर देवास के विकास को भी रेखांकित किया. (dewas gaurav diwas yatra) (dewas gaurav diwas mahotsav)
देवास शहर के विकास पर चर्चा: सीएम ने शहर के कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम स्थल पहुंचकर दीप प्रज्वलित कर कन्या पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि- हम देवास में ऐसा विकास करेंगे कि ये शहर देश के प्रमुख 10 शहरों में शामिल होगा. इस दौरान उन्होंने देवास की जमकर तारीफ की, और कहा कि देवास की मातारानी की कृपा एमपी पर बनी रहे ताकि हमारा प्रदेश समृद्ध मध्यप्रदेश बने. सीएम शिवराज मातारानी की यात्रा में पैदल चले जहां उनके स्वागत के लिए जनसैलाब उमड़ गया. (Dewas Gaurav Diwas Mahotsav cm shivraj reach)
चुनरी यात्रा में शामिल सीएम शिवराज: मंगलवार को गौरव दिवस महोत्सव के दूसरे दिन चुनरी यात्रा निकाली गई. विकास नगर स्टेडियम से माता टेकरी शंख द्वार तक यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में सीएम के साथ ही 50 हजार से अधिक शहरवासी भी शामिल हुए. माता टेकरी पर मां को चुनरी अर्पित की गई. इस दौरान शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में दो तीन घंटे का बदलाव किया गया. (cm shivraj reach chunari yatra)