देवास। लोहारी गांव में सोमवार को एक किसान के पूरे परिवार ने कीटनाशक पी लिया. वजह केवल ये रही कि परिवार के मुखिया बार-बार जमीन बेचने की बात करते हैं. इस बार भी जमीन बेचने की तैयारी थी, जिसके चलते पति-पत्नी ने अपने बेटे और बेटी के साथ कीटनाशक पी लिया. पति की हालत गंभीर है, वहीं पत्नी और बच्चे खतरे से बाहर हैं.
जहरीला पदार्थ पीने से गंभीर हालत में पूरा परिवार : लोहारी निवासी सुनील मुकाती, उनकी पत्नी सागरबाई मुकाती, बेटा चेतन मुकाती और बेटी महिमा मुकाती ने जहरीला पदार्थ पी लिया था. इसके बाद हालत बिगड़ने पर सभी को उपचार के लिए देवास के विनायक अस्पताल लाया गया. जब परिजन को खबर मिली तो वे अस्पताल पहुंचे. सिविल लाइन थाना प्रभारी संजय सिंह भी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और आईसीयू के अंदर पहुंचकर मरीजों से बयान लिया.
पिता और बेटे के बीच जमीन को लेकर विवाद : पुलिस के अनुसार सुनील ने बयान में बताया कि उसके पिता रामेश्वर जमीन बेच रहे हैं, इसको लेकर कहासुनी हुई थी. थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि उपचारत सुनील ने बयान में बताया है कि उसके पिता रामेश्वर मुकाती 8 बीघा में से 3 बीघा जमीन बेच रहे हैं, इसको लेकर कहासुनी हुई. इसके बाद परिवार सहित कीटनाशक पी लिया है. सुनील के रिश्तेदारों का कहना है कि रामेश्वर द्वारा कई बार जमीन का सौदा किया जा चुका है, वो परिवार से अलग देवास में रहते हैं. (Dewas farmer family drank poison regarding land dispute)
जमीन का सौदा बना विवाद का जड़ : पुलिस को रिश्तेदारों ने एक व्यक्ति का नाम भी बताया है जो लोहारी का ही रहने वाला है और वही कम दाम पर जमीन का सौदा रामेश्वर के साथ करता रहता है. इसके चलते परिवार में विवाद होते हैं. इसी विवाद के चलते सोमवार को यह स्थिति बनी कि दंपति ने बेटे-बेटी के साथ कीटनाशक पी लिया. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार सुनील मुकाती की हालत गंभीर है जबकि पत्नी, बेटा और बेटी की हालत में सुधार है. इस मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस जांच कर रही है.