छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा के अलावा सिंगरौली और सीधी में हुए तीन अलग-अलग हादसों में रविवार को तीन लोगों की मौत हो गई. अमरवाड़ा में बाइक और स्कूटी की भिड़ंत तो सिंगरौली में बिजली विभाग की लापरवाही ने एक की जान ले ली. वहीं सीधी में बांध में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई.
स्कूटी और मोटरसाइकिल की भिड़ंत
अमरवाड़ा घोगरी सोनपुर मार्ग पर स्कूटी और मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई, जिसमें जल प्रदाय विभाग के कर्मचारी हरी उर्फ हरलाल की मौत हो गई, जबकि उनके साथ मौजूद रामकृष्ण और अजय घायल हो गए. घटना में बाइक चालक अरविंद भी घायल हो गया है. फिलहाल सभी घायलों का इलाज सिविल अस्पताल अमरवाड़ा में चल रहा है.
हरछठ के रोज बुझ गया चिराग
सीधी में हरछठ पर्व के दिन एक मां का लाल बांध में डूबकर मौत के आगोश में समा गया. गोपाल दास बांध में आज 4 बच्चे नहाने उतरे, लेकिन 3 बच्चे किसी तरह पानी से बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन एक 11 साल का एक बच्चा बांध में डूब गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने निजी गोताखोरों को पानी में उतारा, लेकिन घण्टों की मशक्कत के बाद भी बच्चे की लाश नहीं मिल पाई.
बिजली विभाग की लापरवाही ने ली जान
सिंगरौली जिले में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां भरसैंडी गांव में टूटे पोल की तार के चपेट में आने से एक महिला झुलस गई, जिससे उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया यह पोल काफी दिनों से टूटा हुआ था, जिसकी शिकायत भी की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिस कारण यह हादसा हुआ.