छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव शुरू होने में कुछ दिन ही बचे हैं, ऐसे में चुनाव प्रचार अपने चरम पर है. वहीं छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी और सीएम कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में नकुल नाथ ने कहा कि कांग्रेस के वचन के हिसाब से हर किसान का 2 लाख तक का कर्ज माफ होगा. जिन किसानों का नहीं हुआ है अभी चुनाव होने तक का इंतजार करें.
नकुलनाथ ने कहा कि जैसे पहले वह अपने पिता के लिए वोट मांगते थे वैसे ही अब अपने लिए वोट मांग रहे हैं, उनके लिए छिंदवाड़ा नया नहीं है. इसलिए उन्हें लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है. नकुलनाथ ने कहा कि उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती युवाओं के भविष्य और बेरोजगारी को लेकर है इसलिए आने वाले समय में युवाओं के रोजगार पर विशेष ध्यान देंगे.
वहीं बीजेपी द्वारा लगातार कर्ज माफी को निशाना बनाए जाने पर नकुलनाथ ने कहा कि जिस दिन आचार संहिता लगी थी उस दिन तक छिंदवाड़ा जिले में 61 हजार किसानों का कर्जा माफ किया गया. कांग्रेस प्रत्याशी नकुल नाथ ने यह भी कहा कि उनके पिता सीएम कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में जो विकास की बातें लिखी है उस विकास को वे आगे ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नकुल नाथ का कहना है कि जीत तो उनकी तय है लेकिन आंकड़ा जनता तय करेगी.