छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ. गगन कोल्हे ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जिला अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में पदस्थ डॉक्टर गगन कोल्हे ने एक अप्रैल को मध्यप्रदेश रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन का पदभार ग्रहण किया है, जिन्हें राज्यपाल ने शपथ दिलाई. खास बात यह है कि वह निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं गिनाई.
सवाल: आप आम लोगों को सस्ती स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए क्या पहल करेंगे?
उत्तर: आम लोगों को आसानी से सस्ती स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके इसके लिए विशेष प्रयास करेंगे. महामारी के दौरान रेडक्रॉस ने भी काफी काम किए थे. रेडक्रॉस किसी व्यक्ति विशेष के लिए काम ना करके जनमानस के लिए काम करता है, जैसे अस्पतालों में ब्लड बैंक की जरूरत हो, एंबुलेंस की सुविधा हो और अन्य काम जिससे लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में लाभ मिल सके.
सवाल: क्या रेडक्रॉस सोसाइटी में बदलाव की जरूरत है. और आप क्या बदलाव करना चाहेंगे?
उत्तर: प्रदेश के 52 जिलों में रेडक्रॉस सोसाइटी काम करती है, लेकिन कई जिलों में वर्षों से पदाधिकारियों में बदलाव नहीं हुआ है. इसकी वजह से नए विचार और नई सोच में कमी है. मैं इसमें बदलाव कर युवाओं को आगे लाना चाहूंगा, जिससे युवा जोश के साथ नई सोच में बदलाव आए और रेडक्रॉस के माध्यम से लोगों को लाभ मिले.
सवाल: भोपाल रेडक्रॉस हॉस्पिटल में सुधार क्या सुधार करेंगे और क्या प्राथमिकताएं रहेंगी?
उत्तर: भोपाल मुख्यालय में रेडक्रॉस सोसाइटी का 100 बिस्तर का अस्पताल है लेकिन उसमें कुछ कमियां है, उन्हें दूर कर अस्पताल को आम लोंगो के सुविधाजनक बनाएंगे. रेडक्रॉस आम लोंगो के लिए काम करता है और लोंगो को उसका लाभ मिल सके ये सभी उनकी प्राथमिकताएं रहेगी.