छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा नगर निगम क्षेत्र के वार्डों का दौरा कर कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी विक्रम अहके व वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगा.
40 साल के संबंधों का दिया हवाला: कमलनाथ ने कहा- " आप सभी ने मुझ पर चालीस साल से विश्वास और भरोसा किया है और इन चालीस सालों का इतिहास आप सभी के सामने है. इस चुनाव में कोई देश का और प्रदेश का फैसला नहीं होना है. इस चुनाव से हमारे छिंदवाड़ा के भविष्य का फैसला होना है. भारतीय जनता पार्टी के झूठ, शिवराज सिंह चौहान के झूठ ने सबसे ज्यादा नुकसान हमारे छिंदवाड़ा का किया है. नाटक नौटंकी और झूठ ये शिवराज सिंह चौहान की पहचान है. मैं आप से यही निवेदन करता हूं कि हम मिलकर छिंदवाड़ा का भविष्य बनायेंगे. महापौर के प्रत्याशी विक्रम अहके सरल, गरीब व्यक्ति हैं. इनकी मां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं. ये कोई ठेकेदार नहीं हैं. ये कोई नगर निगम के अधिकारी नहीं हैं. ये सीधा साधा आपकी सेवा में निकला है आप विक्रम पर विश्वास रखिये, अंत में तो जिम्मेदारी मेरी है, हम मिलकर छिंदवाड़ा का अगले दस वर्षों का नक्शा बनायेंगे."
कमलनाथ ने कहा कि -"मुझे पूरा विश्वास है कि आप मिलकर फैसला करेंगे कि हम मिलकर छिंदवाड़ा का भविष्य तय करेंगे. आप शिवराज सिंह चौहान की नौटंकी को अच्छी तरह पहचान चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी के झूठ को अच्छी तरह समझ लीजिये. छिन्दवाड़ा का सबसे अधिक नुकसान शिवराज सिंह चौहान ने किया यह बात आप लोगों को अच्छी तरह समझनी होगी. आज प्रदेश और छिंदवाड़ा की तस्वीर आपके सामने है आज हर वर्ग परेशान और त्रस्त है. ये तस्वीर आप अपने सामने रखिये और फिर निर्णय लीजिये की सच्चाई क्या है. हमारे उम्मीदवार विक्रम अहके गरीब परिवार से हैं, सूदखोर नहीं हैं, माफिया नहीं हैं. हम सब मिलकर एक नये छिन्दवाड़ा का निर्माण करेंगे."
(Kamal Nath Road Show)(MP local bodies election 2022)(MP local elections )