छिंदवाड़ा। सिवनी के सिमरिया गांव में गौवंश तस्करी के आरोप में दो आदिवासियों की हत्या मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. राजनीतिक बयानबाजी के बाद अब श्रीराम सेना के प्रांतीय अध्यक्ष का सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. सेना के प्रांतीय अध्यक्ष शुभम सिंह ने वीडियो में पुलिस पर आदिवासी युवकों से मारपीट करने और उसके बाद हत्या कर देने का आरोप लगाया है. (Shri Ram Sena Provincial President Shubham Singh Video viral)
पुलिस पर उठाया सवाल: श्रीराम सेना के प्रांतीय अध्यक्ष शुभम सिंह वीडियो में कह रहा है कि कुछ आदिवासी लोग गौ तस्करी कर रहे थे. मौके पर पहुंची श्रीराम सेना के सदस्यों ने इस बात की जानकारी पुलिस चौकी में दी थी. पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया तो कंट्रोल रूम में जानकारी दी गई. कंट्रोल रूम पुलिस ने मौके पर मांस के साथ युवकों को पकड़ा था. इसके बाद श्रीराम सेना के कार्यकर्ताओं ने आदिवासियों को सुरक्षित पुलिस के हवाले किया था, लेकिन थाने पहुंचने के बाद ऐसा क्या हुआ कि दोनों युवकों की मौत हो गई. (Seoni Tribal Mob Lynching Case)
कांग्रेस पर लगाया आरोप: श्रीराम सेना के प्रांतीय अध्यक्ष ने अपने वीडियो में कांग्रेस को भी घेरा उन्होंने कहा कि , गौ तस्करी करने वालों पर कांग्रेस के हंगामे से यह साबित हो रहा है कि, कांग्रेस पार्टी और स्थानीय विधायक गौवंश की तस्करी करने वालों के साथ हैं. कांग्रेस गौ हत्यारों का साथ दे रही है. (MP Adivasi Politics)