छिंदवाड़ा। जनपद पंचायत कार्यालय में लोकायुक्त ने रोजगार सहायक को ₹5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पीएम आवास योजना की राशि ट्रांसफर करने के लिए पीड़ित से रिश्वत माँगी थी. पुलिस द्वारा प्रार्थी राजाराम नरवरे की शिकायत पर छापा मारकर ₹5000 की रिश्वत लेते हुए कैलाश श्याम रोजगार सहायक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी द्वारा प्रार्थी के रुके हुए पैसे निकालने के एवज में रिश्वत मांगी जा रही थी. Lokayukt Raid Chhindwara
शहडोल में भी भ्रष्टाचारी पर शिकंजा: मध्यप्रदेश में लोकायुक्त की सख्त कार्रवाई के बाद भी रिश्वतखोरों में डर नाम की चीज नहीं है. शहडोल जिले की जनपद पंचायत गोहपारू में शुक्रवार को लोकायुक्त की टीम ने छापामार कार्रवाई की है. जनपद पंचायत में तैनात बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है और कार्रवाई जारी है. ग्राम पंचायत सन्ना में पदस्थ रोजगार सहायक सुरेंद्र यादव से पंचायत संबंधी कार्यों के बिल पास करने के बदले में 5000 की रिश्वत की मांग क्लर्क ने की थी. Lokayukta team raid Shahdol MP, Caught clerk taking bribe