छिंदवाड़ा। चुनाव प्रचार के लिये छिंदवाड़ा में कलेक्टर ने शिवराज सिंह चौहान के हेलिकॉप्टर 5 बजे के बाद उतरने की अनुमति नहीं दी, जिस पर शिवराज ने कलेक्टर को पिट्ठू कहा था. इस मामले की जांच चुनाव आयोग कर रहा था, जांच के बाद कलेक्टर को क्लीनचिट मिल गई है. इस मामले में सीएम कमनाथ ने कहा कि चुनाव आयोग ने जो नियम बनाए थे उसका पालन कलेक्टर ने किया था और इस मामले की जांच भी हो चुकी है, उसमें बीजेपी की शिकायत झूठी पाई गई है.
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के छिंदवाड़ा में हेलीकॉप्टर लैंडिंग के मामले में चुनाव आयोग से छिन्दवाड़ा कलेक्टर को क्लीनचिट मिल गई है. उसके बाद सीएम कमलनाथ ने कहा है कि चुनाव आयोग ने जो नियम बनाए थे उसका पालन कलेक्टर ने किया है और जांच भी हो चुकी है, उसमें बीजेपी की शिकायत झूठी पाई गई है. आपको बता दें कि चुनाव प्रचार के लिये पूर्व सीएम शिवराज सिंह को छिंदवाड़ा हेलीकॉप्टर से पहुंचना था लेकिन समय अधिक होने के कारण छिंदवाड़ा कलेक्टर ने उसे उतरने की अनुमति नहीं दी थी. इस मामले में बीजेपी ने कलेक्टर की शिकायत चुनाव आयोग से की थी.