छिंदवाड़ा। किसान कर्जमाफी को लेकर चारों तरफ से घिरी राज्य सरकार और मुख्यमंत्री कमलनाथ पर कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी निशाना साध चुके हैं. ऐसे में सीएम कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में अपनी प्रतिक्रिया दी है, उनका कहना है मुझे किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है क्योंकि कुछ लोग बिना जानकारी के ही बोल रहे हैं.
सिंधिया के कर्जमाफी को लेकर सवाल उठाने के बाद बीजेपी जहां प्रदेश सरकार की चुटकी ले रही है तो वहीं इस मामले में अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े करने वाले सिंधिया के बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जो बोल रहे हैं, वो करने की उन्हें कोई जरूरत नहीं है क्योंकि उन्हें किसान इस बात का सर्टिफिकेट देंगे.
मीडिया से रूबरू होते हुए सीएम ने कहा कि कुछ ही दिनों में छिंदवाड़ा और नागपुर के बीच ट्रेन चलने लगेगी. तहसीलदारों से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि उनसे तहसीलदारों का एक दल मिला है, जिसने बताया कि पूरे प्रदेश में तहसीलदार और नायब तहसीलदारों की कमी है, जिसके चलते काम प्रभावित होता है, सीएम ने कहा कि बहुत जल्द ही कंप्यूटरीकृत सिस्टम कर रहे हैं, जिससे काफी समस्याएं हल हो जाएंगी.
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा में ऐसा विश्वविद्यालय बनाएंगे, जिसकी पूरी देश में चर्चा होगी और उसमें ऐसे कॉलेजों को सम्मिलित करेंगे, जिनका स्टैंडर्ड हो. वकील प्रोटक्शन एक्ट पर उन्होंने कहा कि '15 सालों से वे लोग इंतजार कर रहे हैं, मैं उनके एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट के पक्ष में हूं.'