ETV Bharat / city

कमलनाथ ने निकाय चुनाव को लेकर की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक

author img

By

Published : Jan 17, 2021, 8:32 PM IST

पीसीसी चीफ कमलनाथ और छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने कार्यकर्ताओं की संगठनात्मक बैठक ली, इस बैठक में आगामी समय में होने वाले चुनाव के लिए टिकटों की दावेदारी पर मंथन किया गया. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, पहले वे इन चुनाव पर ध्यान नहीं देते थे, लेकिन अब नगर पालिका और निकाय चुनाव को भी महत्व के साथ लड़ना है.

chhindwara
कमलनाथ

छिंदवाड़ा :पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ छिंदवाड़ा दौरे पर गृह जिले में हैं, जहां वह आगामी समय में होने वाले निकाय और नगर पालिका चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर रणनीति तैयार कर रहे हैं.

छिंदवाड़ा के शहनाई लान में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और नकुल नाथ ने कार्यकर्ताओं की संगठनात्मक बैठक ली, इस बैठक में आगामी समय में होने वाले चुनाव के लिए टिकटों की दावेदारी पर मंथन किया गया. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, पहले वे इन चुनाव पर ध्यान नहीं देते थे लेकिन अब नगर पालिका और निकाय चुनाव को भी महत्व के साथ लड़ना है. उन्होंने कहा कि हर चुनाव का एक अपना महत्व होता है. जब बीज ही मजबूत नहीं होगा तो पेड़ कहां से खड़ा होगा. उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा कि सभी लोग नगर पालिका और निकाय चुनाव को लेकर सक्रिय हो जाएं.

कार्यकर्ताओं के साथ बैठक
मैं सौदा की राजनीति नहीं करता

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि जब वह मुख्यमंत्री थे तब वहां पार्टी में जाने के लिए विधायकों से सौदा भी कर सकते थे, पर उन्होंने सौदा नहीं किया, उन्होंने कहा कि मैं मध्य प्रदेश का नाम और छिंदवाड़ा का नाम खराब नहीं करना चाहता था.

जब मुख्यमंत्री का पद संभाला तब थी काफी चुनौतियां

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, जब वे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, तब उनके सामने काफी चुनौतियां थीं. हर चीज में चाहे बेरोजगारी हो या महिला अपराध या माफिया में नंबर वन मध्य प्रदेश था. कई चुनौतियों को लेकर उन्होंने मध्य प्रदेश की बागडोर संभाली थी, लेकिन खरीद-फरोख्त की राजनीति के चलते सरकार गिर गई.

छिंदवाड़ा :पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ छिंदवाड़ा दौरे पर गृह जिले में हैं, जहां वह आगामी समय में होने वाले निकाय और नगर पालिका चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर रणनीति तैयार कर रहे हैं.

छिंदवाड़ा के शहनाई लान में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और नकुल नाथ ने कार्यकर्ताओं की संगठनात्मक बैठक ली, इस बैठक में आगामी समय में होने वाले चुनाव के लिए टिकटों की दावेदारी पर मंथन किया गया. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, पहले वे इन चुनाव पर ध्यान नहीं देते थे लेकिन अब नगर पालिका और निकाय चुनाव को भी महत्व के साथ लड़ना है. उन्होंने कहा कि हर चुनाव का एक अपना महत्व होता है. जब बीज ही मजबूत नहीं होगा तो पेड़ कहां से खड़ा होगा. उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा कि सभी लोग नगर पालिका और निकाय चुनाव को लेकर सक्रिय हो जाएं.

कार्यकर्ताओं के साथ बैठक
मैं सौदा की राजनीति नहीं करता

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि जब वह मुख्यमंत्री थे तब वहां पार्टी में जाने के लिए विधायकों से सौदा भी कर सकते थे, पर उन्होंने सौदा नहीं किया, उन्होंने कहा कि मैं मध्य प्रदेश का नाम और छिंदवाड़ा का नाम खराब नहीं करना चाहता था.

जब मुख्यमंत्री का पद संभाला तब थी काफी चुनौतियां

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, जब वे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, तब उनके सामने काफी चुनौतियां थीं. हर चीज में चाहे बेरोजगारी हो या महिला अपराध या माफिया में नंबर वन मध्य प्रदेश था. कई चुनौतियों को लेकर उन्होंने मध्य प्रदेश की बागडोर संभाली थी, लेकिन खरीद-फरोख्त की राजनीति के चलते सरकार गिर गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.