ETV Bharat / city

Hanuman Janmotsav 2022: हनुमान का अनोखा दरबार, जहां कागज पर लिखी अर्जी की सुनवाई करते हैं भगवान - Devotees coconut offering to chhindwara hanuman temple

केसरी नंदन हनुमान मंदिर में भगवान अपने भक्तों की अर्जी भी सुनते हैं, और मान्यता है कि उन्हें पूरा भी करते हैं. इस साल 16 अप्रैल को हनुमान जी का जन्मोत्सव है. इस मौके पर छिंदवाड़ा के हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं के पहुंचने और अर्जियां लगाने का सिलसिला शुरू हो गया है.

Hanuman Janmotsav 2022
हनुमान जन्मोत्सव 2022
author img

By

Published : Apr 15, 2022, 8:49 PM IST

Updated : Apr 16, 2022, 6:23 PM IST

छिंदवाड़ा। दुनियाभर में मारुतिनंदन, रामभक्त पवनपुत्र हनुमान के कई मंदिर हैं, जो वर्षों से श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बने हुए हैं. असंख्य लोग इन मंदिरों में रोज पूजा अर्चना करने आते हैं, लेकिन इनमें से कुछ विशेष महत्व रखते हैं. भक्तों की आस्था का एक ऐसा ही अलौकिक रूप नजर आता है छिंदवाड़ा के केसरीनंदन हनुमान मंदिर में, जहां पर लोग अपनी सभी प्रकार की परेशानियों के लिए हनुमान जी के दरबार में लेटर पैड में आवेदन लिखकर भगवान हनुमान को सौंपते हैं. भक्तों के मान्यता है कि हनुमान जी उनकी सभी परेशानियों को हक करते हैं.

जानिए कहां सिर का आकार लिए हैं भगवान हनुमान : शहर के रेलवे स्टेशन रोड पर चार फाटक के पास यह मंदिर अपने आप में एक अलग ही विशेषता लिए हुए है. ऐसा कहा जाता है कि मंदिरों में हनुमान जी की प्रतिमा दक्षिण मुख किए हुए होती है, लेकिन इस मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा का मुंह पूर्व की तरफ है. मंदिर में हनुमान जी का विग्रह सिर्फ सिर के आकार में हैं. कहा जाता है देश में अयोध्या में हनुमानगढ़ी में हनुमान जी के मंदिर की प्रतिमा है, जिसमें उनका मुंह पूर्व की तरफ है.

Kesari Nandan Hanuman temple devotee write letter
केसरी नंदन हनुमान मंदिर में भक्त लिखते हैं पत्र

अर्जी लिखकर लगाते हैं न्याय की गुहार: केसरी नंदन हनुमान मंदिर में आवेदन लगाने के लिए कोई तारीख या दिन निश्चित नहीं है, लेकिन लोगों की मान्यताओं के अनुसार ज्यादातर अर्जियां यहां पर मंगलवार, शनिवार और हनुमान जयंती को ही लगाई जाती है. करीब सैंकड़ों साल पुराने इस मंदिर में व्यापार, शादी, नौकरी या फिर कोई भी परेशानी, और प्रशासनिक समस्याओं को निपटाने के लिए यहां पर आवेदन लगाए जाते हैं. वहीं पीड़ितों के आवेदन और उनकी समस्याओं का यहां पर समाधान भी होता है, ऐसी हनुमान जी पर भक्तों की आस्था है.

हनुमान जन्मोत्सव 2022

Hanuman Jayanti 2022: हनुमान जन्मोत्सव बन रहा है अत्यंत शुभ योग, जानिए बजरंगबली की व्रत कथा और उन्हें खुश करने का तरीका

मंदिर में अर्पित नारियल की भी है खासियत : देशभर में अयोध्या के बाद दूसरे और प्रदेश में इकलौते पूर्व मुखी हनुमान जी की प्रतिमा को अर्पित किए जाने वाले नारियल भी खास होते हैं. इस मंदिर में हनुमान जी को अर्पित किए जाने वाले नारियलों को फोड़ा नहीं जाता बल्कि उन्हें झालर के रूप में लटका दिया जाता है. मंदिर में लगी नारियलों की झालर इतनी बड़ी है कि उसे आसानी से गिनना संभव नही है. मंदिर के प्रवेश द्वार पर नारियल की ही झालर वंदनवार के रूप में लगी हुई है.

chhindwara Kesari Nandan Hanuman temple
छिंदवाड़ा केसरी नंदन हनुमान मंदिर

तयशुदा वक्त में भक्तों के आवेदन पर सुनवाई: मंदिर प्रशासन ने भक्तों के लिए हनुमान के नाम का लेटर पैड बनाकर रखा हुआ है, जिसमें भक्त अपनी अर्जी लिखकर उसे फोल्ड करने के बाद उसमें सिंदूर से जय श्री राम लिखकर हनुमान जी को अर्पित करते हैं. भक्त के द्वारा लिखी गई अर्जी सिर्फ भगवान और भक्त के बीच ही रहती है. इस अर्जी को खोलने की अनुमति यहां पर किसी को नहीं दी गई है. परेशानी चाहे प्रशासनिक, सामाजिक या फिर आर्थिक हो सभी को भगवान कुछ ही दिनों में उसका निदान कर देते हैं. खास बात यह है कि भक्त अपने भगवान को अर्जी लिखते वक्त उसमें निदान करने के लिए तारीख भी लिख देते हैं, लोग बताते हैं कि तयशुदा वक्त में भक्तों के आवेदन पर सुनवाई भी हो जाती है.

Devotees coconut offering to chhindwara hanuman temple
छिंदवाड़ा हनुमान मंदिर में नारियल चढ़ाते श्रद्धालु

भक्त नारियल की तोरण बनाकर मंदिर में चढ़ाते हैं: हनुमान जंयती के दिन मंदिर से विशाल शोभायात्रा निकाली जाती है, और प्रसाद बांटा जाता है. इस मंदिर में हनुमान जी हवनकुंड के बीच में विराजमान हैं. मनोकामना पूरी होने पर भक्त नारियल की तोरण बनाकर इस मंदिर में चढ़ाते हैं. कई बार ऐसा होता है कि भगवान के आर्शीवाद के रूप में प्रार्थना करते समय नारियल टूटकर भक्तों के हाथों में गिर जाता है, जिसे भक्त अपने पूजा घरों में रखते हैं. अपनी समस्यों की अर्जी लेकर यहां पर दूर-दूर से भक्त आते हैं. साल भर के आंकड़ों में यदि नजर डाले तो यहां पर करीब 50 हजार अर्जियां लगती हैं, जिन्हें मंदिर प्रशासन ने संभालकर रखता है.

छिंदवाड़ा। दुनियाभर में मारुतिनंदन, रामभक्त पवनपुत्र हनुमान के कई मंदिर हैं, जो वर्षों से श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बने हुए हैं. असंख्य लोग इन मंदिरों में रोज पूजा अर्चना करने आते हैं, लेकिन इनमें से कुछ विशेष महत्व रखते हैं. भक्तों की आस्था का एक ऐसा ही अलौकिक रूप नजर आता है छिंदवाड़ा के केसरीनंदन हनुमान मंदिर में, जहां पर लोग अपनी सभी प्रकार की परेशानियों के लिए हनुमान जी के दरबार में लेटर पैड में आवेदन लिखकर भगवान हनुमान को सौंपते हैं. भक्तों के मान्यता है कि हनुमान जी उनकी सभी परेशानियों को हक करते हैं.

जानिए कहां सिर का आकार लिए हैं भगवान हनुमान : शहर के रेलवे स्टेशन रोड पर चार फाटक के पास यह मंदिर अपने आप में एक अलग ही विशेषता लिए हुए है. ऐसा कहा जाता है कि मंदिरों में हनुमान जी की प्रतिमा दक्षिण मुख किए हुए होती है, लेकिन इस मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा का मुंह पूर्व की तरफ है. मंदिर में हनुमान जी का विग्रह सिर्फ सिर के आकार में हैं. कहा जाता है देश में अयोध्या में हनुमानगढ़ी में हनुमान जी के मंदिर की प्रतिमा है, जिसमें उनका मुंह पूर्व की तरफ है.

Kesari Nandan Hanuman temple devotee write letter
केसरी नंदन हनुमान मंदिर में भक्त लिखते हैं पत्र

अर्जी लिखकर लगाते हैं न्याय की गुहार: केसरी नंदन हनुमान मंदिर में आवेदन लगाने के लिए कोई तारीख या दिन निश्चित नहीं है, लेकिन लोगों की मान्यताओं के अनुसार ज्यादातर अर्जियां यहां पर मंगलवार, शनिवार और हनुमान जयंती को ही लगाई जाती है. करीब सैंकड़ों साल पुराने इस मंदिर में व्यापार, शादी, नौकरी या फिर कोई भी परेशानी, और प्रशासनिक समस्याओं को निपटाने के लिए यहां पर आवेदन लगाए जाते हैं. वहीं पीड़ितों के आवेदन और उनकी समस्याओं का यहां पर समाधान भी होता है, ऐसी हनुमान जी पर भक्तों की आस्था है.

हनुमान जन्मोत्सव 2022

Hanuman Jayanti 2022: हनुमान जन्मोत्सव बन रहा है अत्यंत शुभ योग, जानिए बजरंगबली की व्रत कथा और उन्हें खुश करने का तरीका

मंदिर में अर्पित नारियल की भी है खासियत : देशभर में अयोध्या के बाद दूसरे और प्रदेश में इकलौते पूर्व मुखी हनुमान जी की प्रतिमा को अर्पित किए जाने वाले नारियल भी खास होते हैं. इस मंदिर में हनुमान जी को अर्पित किए जाने वाले नारियलों को फोड़ा नहीं जाता बल्कि उन्हें झालर के रूप में लटका दिया जाता है. मंदिर में लगी नारियलों की झालर इतनी बड़ी है कि उसे आसानी से गिनना संभव नही है. मंदिर के प्रवेश द्वार पर नारियल की ही झालर वंदनवार के रूप में लगी हुई है.

chhindwara Kesari Nandan Hanuman temple
छिंदवाड़ा केसरी नंदन हनुमान मंदिर

तयशुदा वक्त में भक्तों के आवेदन पर सुनवाई: मंदिर प्रशासन ने भक्तों के लिए हनुमान के नाम का लेटर पैड बनाकर रखा हुआ है, जिसमें भक्त अपनी अर्जी लिखकर उसे फोल्ड करने के बाद उसमें सिंदूर से जय श्री राम लिखकर हनुमान जी को अर्पित करते हैं. भक्त के द्वारा लिखी गई अर्जी सिर्फ भगवान और भक्त के बीच ही रहती है. इस अर्जी को खोलने की अनुमति यहां पर किसी को नहीं दी गई है. परेशानी चाहे प्रशासनिक, सामाजिक या फिर आर्थिक हो सभी को भगवान कुछ ही दिनों में उसका निदान कर देते हैं. खास बात यह है कि भक्त अपने भगवान को अर्जी लिखते वक्त उसमें निदान करने के लिए तारीख भी लिख देते हैं, लोग बताते हैं कि तयशुदा वक्त में भक्तों के आवेदन पर सुनवाई भी हो जाती है.

Devotees coconut offering to chhindwara hanuman temple
छिंदवाड़ा हनुमान मंदिर में नारियल चढ़ाते श्रद्धालु

भक्त नारियल की तोरण बनाकर मंदिर में चढ़ाते हैं: हनुमान जंयती के दिन मंदिर से विशाल शोभायात्रा निकाली जाती है, और प्रसाद बांटा जाता है. इस मंदिर में हनुमान जी हवनकुंड के बीच में विराजमान हैं. मनोकामना पूरी होने पर भक्त नारियल की तोरण बनाकर इस मंदिर में चढ़ाते हैं. कई बार ऐसा होता है कि भगवान के आर्शीवाद के रूप में प्रार्थना करते समय नारियल टूटकर भक्तों के हाथों में गिर जाता है, जिसे भक्त अपने पूजा घरों में रखते हैं. अपनी समस्यों की अर्जी लेकर यहां पर दूर-दूर से भक्त आते हैं. साल भर के आंकड़ों में यदि नजर डाले तो यहां पर करीब 50 हजार अर्जियां लगती हैं, जिन्हें मंदिर प्रशासन ने संभालकर रखता है.

Last Updated : Apr 16, 2022, 6:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.