ETV Bharat / city

Good News: जानें क्यों छिंदवाड़ा की स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के मुरीद हुए केंद्रीय मंत्री, ट्वीट कर की तारीफ - Chhindwara latest news

छिंदवाड़ा की ANM के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडवीया मुरीद हो गए हैं, जिसके बाद उन्होंने ट्वीट कर दोनों कार्यकर्ताओं की तारीफ की है. आइए जानते हैं क्या कहा मांडवीया ने-

Mansukh Mandaviya admired Chhindwara ANM health workers
मनसुख मंडाविया ने की छिंदवाड़ा एएनएम स्वास्थ्य कर्मियों की तारीफ
author img

By

Published : Jul 11, 2022, 10:37 PM IST

छिंदवाड़ा। अपने काम के प्रति ईमानदारी की मिसाल पेश करती दो एएनएम (ऑग्जिलरी नर्स मिडवाइफरी) की अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया भी मुरीद हो गए हैं. दरअसल उफनती नदियों को नाव के सहारे पाकर दोनों कार्यकर्ता वैक्सीनेशन करने आदिवासी गांव पहुंची थी, जिसके बाद अब इन ANM की तारीफ करते हुए मांडवीया ने ट्वीट कर बधाई दी है.

health workers of ANM of Chhindwara
नाव के सहारे नदी पार कर वैक्सीनेशन करने जा रही कार्यकर्ता

सतपुड़ा के घने जंगलों के बीच बसे हैं आदिवासी गांव: जिला मुख्यालय से करीब 130 किलोमीटर दूर कुकरपानी उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ एएनएम पंचकूला गजभिए ने बताया कि "हमारे क्षेत्र में करीब 4 गांव आते हैं, यहां चारों तरफ जंगल, पहाड़, नदियां और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का बफर जोन भी है. जंगली जानवरों के खतरे के बीच टीकाकरण के लिए नदी पार करके जाना पड़ता है" इसके अलावा एएनएम निर्मला चक्रपाणि भी टेमरू उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ हैं.

नदी पार कर वैक्सीनेशन करने जा रही कार्यकर्ता: 8 जुलाई को पंचायत चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने मतदान दल के लिए नाव की व्यवस्था की थी. इसी में दोनों एएनएम बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण कराने गई थीं, जिसके बाद अब उन्होंने बताया कि "गांव में बारिश के दौरान अक्सर ऐसे होता है, गांव में जाने के लिए नदी पार करनी पड़ती है, पुल नहीं होने के कारण बहती नदी को पार करके जाना पड़ता है."

Covid Booster Dose: स्वास्थ्य विभाग का कारनामा, मुर्दों को लगाया बूस्टर डोज, वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट भी जारी किया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने किया ट्वीट: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि "बाधाएँ ना रोक पाए, मिलकर ली है यह शपथ.. सबको सुरक्षित करने को, हर घर दस्तक." उन्होंने लिखा है कि "छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश में नदी पार करके कोविड वैक्सीनेशन हेतु जाती हेल्थ आर्मी."

  • बाधाएँ ना रोक पाए, मिलकर ली है यह शपथ
    सबको सुरक्षित करने को, हर घर दस्तक!

    छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश में नदी पार करके कोविड वैक्सीनेशन हेतु जाती हेल्थ आर्मी। pic.twitter.com/0k3zqiMqcx

    — Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) July 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छिंदवाड़ा। अपने काम के प्रति ईमानदारी की मिसाल पेश करती दो एएनएम (ऑग्जिलरी नर्स मिडवाइफरी) की अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया भी मुरीद हो गए हैं. दरअसल उफनती नदियों को नाव के सहारे पाकर दोनों कार्यकर्ता वैक्सीनेशन करने आदिवासी गांव पहुंची थी, जिसके बाद अब इन ANM की तारीफ करते हुए मांडवीया ने ट्वीट कर बधाई दी है.

health workers of ANM of Chhindwara
नाव के सहारे नदी पार कर वैक्सीनेशन करने जा रही कार्यकर्ता

सतपुड़ा के घने जंगलों के बीच बसे हैं आदिवासी गांव: जिला मुख्यालय से करीब 130 किलोमीटर दूर कुकरपानी उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ एएनएम पंचकूला गजभिए ने बताया कि "हमारे क्षेत्र में करीब 4 गांव आते हैं, यहां चारों तरफ जंगल, पहाड़, नदियां और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का बफर जोन भी है. जंगली जानवरों के खतरे के बीच टीकाकरण के लिए नदी पार करके जाना पड़ता है" इसके अलावा एएनएम निर्मला चक्रपाणि भी टेमरू उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ हैं.

नदी पार कर वैक्सीनेशन करने जा रही कार्यकर्ता: 8 जुलाई को पंचायत चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने मतदान दल के लिए नाव की व्यवस्था की थी. इसी में दोनों एएनएम बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण कराने गई थीं, जिसके बाद अब उन्होंने बताया कि "गांव में बारिश के दौरान अक्सर ऐसे होता है, गांव में जाने के लिए नदी पार करनी पड़ती है, पुल नहीं होने के कारण बहती नदी को पार करके जाना पड़ता है."

Covid Booster Dose: स्वास्थ्य विभाग का कारनामा, मुर्दों को लगाया बूस्टर डोज, वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट भी जारी किया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने किया ट्वीट: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि "बाधाएँ ना रोक पाए, मिलकर ली है यह शपथ.. सबको सुरक्षित करने को, हर घर दस्तक." उन्होंने लिखा है कि "छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश में नदी पार करके कोविड वैक्सीनेशन हेतु जाती हेल्थ आर्मी."

  • बाधाएँ ना रोक पाए, मिलकर ली है यह शपथ
    सबको सुरक्षित करने को, हर घर दस्तक!

    छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश में नदी पार करके कोविड वैक्सीनेशन हेतु जाती हेल्थ आर्मी। pic.twitter.com/0k3zqiMqcx

    — Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) July 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.